विधानसभा में देवनानी ने फिर दिखाए तेवर : इधर-उधर घूमने पर विधायकों को टोका, मेरे बैठने के बाद अपनी सीट करें ग्रहण, कहा- सत्ता और विपक्ष दोनों के लिए नियम समान
स्पीकर के बैठने के बाद सदन में एंट्री करें
स्पीकर की इसी नसीहत के बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल उठ खड़े हुए। देवनानी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप बैठिए आप और विपक्ष दोनों के लिए नियम समान है।
जयपुर। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधायकों के ईधर-उधर घूमने पर स्पीकर वासुदेव देवनानी सदन में एक बार फिर सख्त तेवर में नजर आए। आसन पैरों पर होने के वक्त विधायकों के सदन में बोलने और इधर-उधर घूमने पर स्पीकर सख्त हुए। स्पीकर देवनानी ने कहा कि जब आसान पैरों पर हो, तो कोई भी सदस्य इधर-उधर नहीं जाएं। बाहर से भी किसी को सदन में एंट्री करनी है, तो वह वहीं बैठ जाए या स्पीकर के बैठने के बाद सदन में एंट्री करें।
स्पीकर की इसी नसीहत के बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल उठ खड़े हुए। देवनानी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप बैठिए आप और विपक्ष दोनों के लिए नियम समान है। स्पीकर की इस नसीहत के बाद एक और भाजपा विधायक ने सदन में एंट्री हुई। इसी दरमियान स्पीकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि आप बाहर जाइए। मेरे बैठने पर अपनी सीट ग्रहण करें। स्पीकर ने कहा कि आज के बाद यही व्यवस्था लागू है, अगर किसी ने इसमें कोताही बरती, तो उसे बोलने नहीं दिया जाएगा।
Comment List