बजट पूर्व बैठक में मुख्य सचिव ने बैंकों को दिए संवर्धन के निर्देश, कहा- राज्य के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में बैंकिंग क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण
वास्तविक वितरण के बीच के अंतर को कम किया जाए
बैंकों को निर्देश दिए कि एमएसएमई, महिला उद्यमिता, राजीविका तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के तहत स्वीकृति और वास्तविक वितरण के बीच के अंतर को कम किया जाए।
जयपुर। मुख्य सचिव वी श्रीनिवास ने बजट से पूर्व बैठक में कहा कि राज्य के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में बैंकिंग क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण है। संवर्धन और वित्तीय समावेशन के माध्यम से ही विकसित राजस्थान 2047 और विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के साथ बैंकों को निर्देश दिए कि एमएसएमई, महिला उद्यमिता, राजीविका तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के तहत स्वीकृति और वास्तविक वितरण के बीच के अंतर को कम किया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि कम राशि के ऋणों को फास्ट ट्रैक पर स्वीकृत कर छोटे उद्यमियों, युवाओं और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान समिट के तहत अब तक 8 लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। बैठक में एसीएस उद्योग शिखर अग्रवाल ने पंच गौरव योजना के तहत 41 जिलों में 41 उत्पादों को बढ़ावा देने की जानकारी दी।

Comment List