भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक आयोजित : मेट्रो के कार्य को मिलेगी गति, जेडीए ने जमीन कराई उपलब्ध
सैनिक कल्याण भवन निर्माण से संबंधित प्रकरण में भी बदलाव
जयपुर विकास प्राधिकरण की भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 217वीं बैठक जेडीए आयुक्त सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहर के विकास से जुड़े विभिन्न प्रकरणों में महत्वपूर्ण भूमि आवंटन संबंधी निर्णय लिए गए। जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को मेट्रो फेज 1 सी के प्रस्तावित अलाइनमेंट में आने वाली वन विभाग की भूमि के बदले समान मूल्य की जेडीए स्वामित्व वाली भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 217वीं बैठक जेडीए आयुक्त सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहर के विकास से जुड़े विभिन्न प्रकरणों में महत्वपूर्ण भूमि आवंटन संबंधी निर्णय लिए गए।बैठक में जयपुर मेट्रो फेज 1 सी (बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर वाया गलता गेट) परियोजना के लिए 7700 वर्गमीटर भूमि को मेट्रो कार्य उपयोग में लेने की स्वीकृति प्रदान की गई। इससे मेट्रो विस्तार कार्य को गति मिलने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को मेट्रो फेज 1 सी के प्रस्तावित अलाइनमेंट में आने वाली वन विभाग की भूमि के बदले समान मूल्य की जेडीए स्वामित्व वाली भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया।
यह भूमि राजस्व ग्राम दौलतपुरा तहसील आमेर के खसरा नंबर 1394 स्थित कुल 28.50 हैक्टेयर क्षेत्र में से 2.01 हैक्टेयर होगी। बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक चाकसू को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुरा के भवन निर्माण के लिए ग्राम बिहारीपुरा तहसील चाकसू के खसरा नंबर 220 स्थित चारागाह भूमि में से 2000 वर्गमीटर भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सैनिक कल्याण भवन निर्माण से संबंधित प्रकरण में भी बदलाव किया गया। गोकुल नगर योजना में पूर्व में नि:शुल्क आवंटित 4000 वर्गमीटर भूमि के आवंटन को निरस्त करते हुए उसके स्थान पर उसी योजना में स्थित फैसिलिटी भूखंड एफ 9 (क्षेत्रफल 5160.91 वर्गमीटर) को आवंटित करने का निर्णय
लिया गया।

Comment List