मालिक की मौजूदगी में घर में घुसे चोर : कीमती सामान चोरी कर हुए फरार, वारदात के समय सेकेंड फ्लोर पर सो रहे थे निवासी
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा
चोरों ने कमरे में रखा आईपेड, आईफोन, घड़ी, पर्स और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
जयपुर। श्याम नगर क्षेत्र में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मालिक की मौजूदगी में बदमाश घर में घुसकर कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब घर के दोनों निवासी सेकेंड फ्लोर पर सो रहे थे। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और चोरी के बाद मुख्य गेट को बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गए। श्याम नगर थाना पुलिस के अनुसार, पीड़ित रविन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रविन्द्र झोटवाड़ा का निवासी है और पिछले चार वर्षों से संतोष नगर में अपने मित्र भीम सिंह के साथ रह रहा है। 30 अप्रैल की सुबह करीब 6:30 बजे, जब दोनों दोस्त गहरी नींद में थे, तभी चोर गेट खुला देखकर घर में दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे में रखा आईपेड, आईफोन, घड़ी, पर्स और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
सुबह जाग होने पर दोनों को चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद जब घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो चोरों की पूरी करतूत सामने आ गई। फुटेज में तीन बदमाश नजर आए, जिनमें से एक बाइक पर बाहर निगरानी करता रहा, जबकि बाकी दो अंदर जाकर चोरी कर रहे थे। श्याम नगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Comment List