नि:शुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर का उद्घाटन, मांझे से घायल 27 पक्षियों को रेस्क्यू
पोलो कॉलेज की चिकित्सकीय टीम ने किया उनका इलाज
ट्रस्ट ने घायल पक्षियों को रेस्क्यू करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर- 7688966666 जारी किए गए।
जयपुर। हेल्प एंड सर्व चेरिटेबल ट्रस्ट और नगर निगम जयपुर हेरिटेज के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति के पर्व पर मांझे से घायल पक्षियों के उपचार के लिए गलता गेट पर नि:शुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया। हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव, भाजपा नेता रवि नैय्यर और हेरिटेज निगम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने फीता काटा। ट्रस्ट संरक्षक अजय यादव (पूर्व पार्षद व चेयरमैन) और निदेशक नीरज चतुर्वेदी ने बताया कि इस दौरान ट्रस्ट की रेस्क्यू टीम ने मांझे से घायल 27 पक्षियों को रेस्क्यू किया और अपोलो कॉलेज की चिकित्सकीय टीम ने उनका इलाज किया।
ट्रस्ट ने घायल पक्षियों को रेस्क्यू करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर- 7688966666 जारी किए गए। शिविर 15 जनवरी तक जारी रहेगा। इस मौके पर कौशल गुप्ता, नंदलाल शर्मा सहित आदि मौजूद रहे।
Comment List