भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की शर्तें फाइनल हुई : जेडी वेंस

21वीं सदी का भविष्य दोनों देशों की साझेदारी से तय होगा

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की शर्तें फाइनल हुई : जेडी वेंस

मोदी के साथ दिल्ली में समझौते पर चर्चा का जिक्र किया, कहा-नई नौकरियों और सस्ती सप्लाई चैन को प्राथमिकता मिलेगी

जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर दौरे के दौरान मंगलवार को दोपहर झालाना स्थित आरआईसी सेंटर में भारत-अमेरिका संबंधों और व्यापार को लेकर हुए कार्यक्रम पहुंचे। उन्होंने दोनों देशों के व्यापार समझौते को फोकस कर आधे घंटे से ज्यादा समय तक अपनी बात रखी। कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौतें की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह लगभग फाइनल हो चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिका और भारत आगे बढ़ें। वे दोनों देशों की साझेदारी से दुनिया के भविष्य को तय करना चाहते हैं। ऐसा हुआ तो 21 वीं सदी का भविष्य दोनों देशों की साझेदारी से तय होगा।

मोदी और ट्रंप का विजन द्विपक्षीय व्यापार को इस दशक के अंत तक 500 बिलियन डॉलर तक ले जाएगा लेकिन अगर ऐसा करने में हम सफल नहीं हुए तो ये पूरी मानवता के लिए अंधकारमय और नुकसानदेह स्थितियां खड़ी करेगा। मेरी सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में व्यापार समझौते को लेकर सभी बिन्दुओं पर चर्चा हुई है। समझौतें में दोनों देशों के हितों को ध्यान रखा गया है। नई नौकरियां का सृजन, सस्ते सामान उपलब्धता की सप्लाई चैन बनाने, श्रमिकों को फायदा देने को प्राथमिकता दी जाएगी। डाटा सेंटर, फार्मास्यूटिकल्स, अंडर सी केबल सहित कई अहम क्षेत्रों में साथ काम होगा। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

मोदी की तारीफ की, कहा वे एक टफ नेगोशिएटर हैं, गैर टैरिफ बाधाएं दूर हों  
वेंस ने पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। कहा कि वे व्यापार के लिए एक टफ नेगोशिएटर हैं। वे भारत के लिए लड़ते हैं। मैंने यह कई बार देखा है। वे एक गंभीर नेता हैं। यही कारण है कि अमेरिका उनका सम्मान करता है। लेकिन मेरा सुझाव है कि भारतीय बाजार में अमेरिकी पहुंच को गैर टैरिफ बाधाओं को हटाने पर विचार हो। टैरिफ से ट्रंप का इरादा वैश्विक व्यापार आर्थिक संबंधों को फिर से संतुलित करना हैं। अमेरिका, भारत सहित दोस्त देशों के साथ मिलकर सभी का बेहतर भविष्य चाहता है। एआई तकनीक पर कहा कि भारतीय साझेदारी को अमेरिका साथ है। ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा प्रभुत्व के बिना एआई का कोई भविष्य नहीं है। मुझे उम्मीद है कि यह तकनीकी सहयोग, रक्षा और ऊर्जा से भी आगे जाएगा।

भारत-अमेरिका के गहरे रिश्ते, सुरक्षा को हथियारों का साझा उत्पादन के विकल्प भी खुलेंगे
वेंस ने कहा कि दोनों देशों की पहली आवश्यकता खुद को बाहरी ताकतों से सुरक्षित रखना है। दूसरा उत्पादन बढ़ाया और तीसरा अत्याधुनिक तकनीक का अविष्कार करना है। किसी देश नाम लिए बगैर कहा कि कुछ बाहरी शक्तियां हम पर हावी होना चाहती है। दोनों देशों के गहरे रिश्ते हैं। भारत को अमेरिका से निरंतर रक्षा साझेदारी से फायदा होगा। वे चाहते हैं कि भारत, अमेरिका से पांचवी जनरेशन के अधिक सैन्य उपकरण खरीदें। जैसे एफ-35 भारतीय हवाई सुरक्षा को और मजबूत कर सकता है। दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास रिश्तों को और अधिक मजबूत करेगा। सुरक्षा को हथियारों का सह उत्पादन का मार्ग भी खुल सकता है जो वर्तमान में दोनों की आवश्यकता है।भारत में जीवंतता है।

Read More राजस्थान हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर परिसर को करवाया खाली, पुलिस की जांच पर उठ रहे सवाल

यहां मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी
वेंस ने कहा कि वे दुनिया के कई देशों में गए हैं। भारत पहली बार आए हैं। यहां जीवंतता फील होती है। भारत में अपने आतिथ्य की  प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के लोगों में अपने इतिहास और संस्कृति के प्रति सम्मान है। दूसरे देशों में नीरसता है। लोगों में जीवन को समृद्ध बनाने की भावना है। खुद के भारतीय होने का गर्व भी है। अपनी भारतीय मूल की पत्नी ऊषा वेंस पर कहा कि भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी है। 

Read More इंडिगो संकट : मंत्रालय ने बनाया संकट प्रबंधन समूह, हवाई अड्डों पर निगरानी करेगा एएआई का समूह

ऊर्जा क्षेत्र में इम्पोर्ट से भारत में विकास-उत्पादन तेज होगा
वेंस ने कहा कि अमेरिका की गत सरकार ने भविष्य के डर से तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन में अमेरिकी निवेश को सीमित कर दिया था लेकिन ट्रंप सरकार का ऐसा मानना नहीं है। अमेरिका के पास विशाल प्राकृतिक संसाधन और ऊर्जा उत्पन्न करने की असामान्य क्षमता है। इतनी कि हम इसे भारत जैसे अपने मित्रों को सस्ती दरों पर बेचने में सक्षम होना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि भारत, अमेरिकी ऊर्जा निर्यात का फायदा लेगा। इससे यहां अधिक निर्माण, उत्पादन और अधिक विकास हो पाएगा। 

Read More गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में बड़ा एक्शन, थाईलैंड पुलिस की हिरासत में लूथरा ब्रदर्स, भारत प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू

Post Comment

Comment List

Latest News

Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया
एस्ट्रोटर्फ तो दूर, शहर में नहीं हॉकी मैदान,कैसे तैयार होंगे ध्यानचंद