एकजुटता दिखाने की जगह कांग्रेस नेता राजनीति कर रहे : मदन राठौड़
गहलोत खुद के कार्यकाल को देख लें तो बयान नहीं देंगे
गहलोत भूल गए कि उनके कार्यकाल में राजस्थान महिला अत्याचार के मामलों में देश में अव्वल था।
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एकजुटता दिखाने की जगह कांग्रेस नेता राष्ट्र हितों के मामले में राजनीति कर रहे हैं। उनका चरित्र ही राजनीति से प्रेरित है। वे देश के नेतृत्व को नीचा दिखाने की चेष्ठा कर रहे हैं, यह सही नहीं है। गहलोत ने भी गोपनीयता की शपथ ली थी, वो ही शपथ हमारे शीर्ष नेतृत्व ने भी ली है। ऐसे में देश के कूटनीति के विषयों को कैसे उजागर कर दिया जाए। पहलगाम घटना के बाद सरकार ने समझौते रद्द किए, वहीं भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर देश का मान रखा। इसकी सफलता के बाद सेना के सम्मान और गौरव के लिए देशभर में तिरंगा यात्रा और सिंदूर यात्रा निकाली जा रही है।
सभी राजनीतिक दलों को सेना के सम्मान के लिए तिरंगा यात्रा में शामिल होना चाहिए, लेकिन इस समय भी कांग्रेसी नेता राजनीति कर रहे हैं। सीएम काफिले के सामने आना, काले झंडे दिखाना निदंनीय है। तीन बार सीएम रहने वाले गहलोत को पता होना चाहिए कि सिंधु जल समझौते के 10 फीसदी पानी रोकने पर पाकिस्तान घुटने पर आ गया। दुनिया में जाकर गिड़गिड़ा रहा है। सेना अधिकारियों से वार्ता के लिए अनुरोध करने की स्थिति में आ गया।
गहलोत खुद के कार्यकाल को देख लें तो बयान नहीं देंगे
राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार जनहित के कार्यों में लगी है। फिर चाहे वो कानून व्यवस्था हो या फि र पेपरलीक माफियाओं को सलाखों तक पहुंचाने का काम हो। गहलोत सरकार के कार्यकाल और भजनलाल सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल का तुलनात्मक अध्ययन करने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। गहलोत भूल गए कि उनके कार्यकाल में राजस्थान महिला अत्याचार के मामलों में देश में अव्वल था। ऐसे में गहलोत पहले स्वयं के कार्यकाल को देख ले तो इस तरह के बयान नहीं देंगे।
Comment List