रोचक हुआ बाघ के जोड़े गुलाब और भक्ति का संग-साथ
दोनों साथ-साथ सफारी में टेरेटरी मार्क करते हुए देखे गए
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित टाइगर सफारी में रह रहे बाघ के जोड़े गुलाब और भक्ति को समय-समय पर एक साथ छोड़ा जा रहा है।
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित टाइगर सफारी में रह रहे बाघ के जोड़े गुलाब और भक्ति को समय-समय पर एक साथ छोड़ा जा रहा है। इस दौरान दोनों साथ-साथ सफारी में टेरेटरी मार्क करते हुए देखे गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों यहां विचरण करते हुए देखे गए।
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों इनकी मेटिंग हो चुकी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कुनबे में जल्द ही बढ़ोतरी हो। शुक्रवार को कुछ समय के लिए दूसरी बाघिन चमेली को अकेले सफारी में छोड़ा गया। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ.अरविंद माथुर ने बताया कि गुलाब और भक्ति को सफारी में समय-समय पर एकसाथ छोड़ा जाता है। ताकि इनके बीच बॉडिंग बने। टाइगर सफारी में दो बाघिन और एक बाघ गुलाब रहवास कर रहे हैं। गौरतलब है कि पहले बाघ गुलाब और बाघिन भक्ति को टाइगर सफारी में बारी-बारी से छोड़ा जा रहा था, लेकिन अब इन्हें समय-समय पर साथ छोड़ा जा रहा है।
Comment List