आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स टीम का कैम्प जयपुर में 11 मार्च से, जयपुर में होने वाले मैचों के टिकटों की बिक्री अगले सप्ताह से
छात्रों के लिए होगा 500 रुपए का टिकट
राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करेगा।
जयपुर। आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से करेगी।
राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैकक्रम ने बताया कि रॉयल्स की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जयपुर के घरेलू एसएमएस स्टेडियम में जुटेगी। टीम का कैंप 11 मार्च से आरंभ होगा। राहुल द्रविड की अगुआई में कोचिंग और सपोर्ट स्टॉफ 9 मार्च को जयपुर पहुंच जाएगा। खिलाड़ियों का जयपुर पहुंचने का सिलसिला 11 मार्च से शुरू होगा। जबकि शेष खिलाड़ी होली के बाद 15 मार्च तक टीम से जुड़ेंगे।
इस बार मैचों में कई नई पहल
मैकक्रम ने बताया कि इस बार राजस्थान रॉयल्स जयपुर में होने वाले मैचों के दौरान क्रिकेट को अधिक सुलभ बनाने ओर फैंस के लिए मैच के दिन को खास बनाने के लिए कई प्रकार की नई पहल की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि मैच के दिन अनुभव को और बढ़ाने के लिए रॉयल्स ने मैच वेन्यू पर एक लाइव म्यूजिक स्टेज की शुरुआत करने की घोषणा की। जो राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करेगा।
छात्रों के लिए रियायती टिकट
मैकक्रम ने कहा कि इस बार भी स्टुडेंट्स के लिए 500 रुपये का रियायती टिकट रखा गया है। रॉयल्स यह चाहता है कि युवा फैंस स्टेडियम में पहुंच आईपीएल मैचों के रोमांच का अनुभव प्राप्त कर सकें।
साउथ जोन में सीटों की संख्या बढ़ेगी
राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने कहा कि जयपुर में आरसीबी और एलएसजी के खिलाफ होने वाले शुरुआती दो मैचों के टिकटों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री अगले सप्ताह से शुरू की जाएगी। खन्ना ने कहा कि इस बार साउथ जोन स्थित प्रसिडेंट बॉक्स में स्थित 300 सीटों को बढ़ाकर 800 किया जाएगा।
Comment List