पेंट बनाने की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
फैक्ट्री के पास वाले प्लॉट में गैस गोदाम चलता है
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में स्थित पेंट बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के पास वाले आवास में गैस गोदाम चलता है, आग के समय यहां पर 500 से ज्यादा गैस सिलेंडर थे।
जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में स्थित पेंट बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के पास वाले आवास में गैस गोदाम चलता है, आग के समय यहां पर 500 से ज्यादा गैस सिलेंडर थे। सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरी पुलिस, दमकल कर्मियों ने गोदाम को खाली करवाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। 15 दमकलों ने 100 से ज्यादा फेरे लगाकर 6 घंटे में आग पर काबू पाया, तब तक फैक्ट्री में रखा कच्चा-पक्का माल, कैमिकल व मशीनें जल गई।
आग से आस-पास के तीन मकानों में दरारे आई हैं और छतों पर रखी पानी की टंकिया तपन से पिघल गई। ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि आग सुबह 5:10 बजे मोहललाल गोयल की फैक्ट्री में लगी थी, जिसे बुझाने के लिए शहर के फायर स्टेशनों से दमकले मौके पर पहुंची और 6 घंटे में काबू पाया। फैक्ट्री के आग बुझाने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं था।

Comment List