राज्य के अनेक जिले लू की चपेट में
प्रदेश में लू का यलो अलर्ट, जनजीवन होने लगा प्रभावित
राज्य के अनेक जिले लू की चपेट में होने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है।
जयपुर। राज्य के अनेक जिले लू की चपेट में होने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। बाड़मेर में सोमवार को दिन का तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 9 डिग्री अधिक है। यह मार्च माह में आज तक दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान है। इससे पहले 22 मार्च, 2010 को गंगानगर में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने एक अप्रैल तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 40 और रात का तापमान 22.5 डिग्री दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान अधिक रहने से घरों में अब कुलर और एसी चलने लगे हैं। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी तीन दिन तक राज्य के तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। एक-दो अप्रैल से तापमान में गिरावट आने से गर्मी से राहत मिलेगी।
इन जिलों में अधिक रहा तापमान
बाड़मेर 42.8, जैलसमेर 42.4, जोधपुर 40.3, बीकानेर 41.8, चूरू 42.2, श्रीगंगानगर 41.5, धौलपुर 41.4, चित्तौड़गढ़ 40.4, कोटा 40.6, पिलानी 42.5, टोंक 41.1 डिग्री दिन का तापमान दर्ज हुआ।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
29 मार्च को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली, चूरू, श्रीगंगानगर में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। 30 मार्च को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली, चूरू, श्रीगंगानगर में लू का यलो अलर्ट है। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली और चूरू में 31 मार्च को लू का यलो अलर्ट है। इसी तरह एक अप्रैल को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली और चूरू में लू का अलर्ट जारी किया है।

Comment List