जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 : लॉन्च होगी डॉ. करण सिंह की आधिकारिक जीवनी, लेखक हरबंस सिंह और प्रकाशक रवि सिंह पुस्तक पर करेंगे चर्चा
भारत की सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक
स्पीकिंग टाइगर बुक्स की ओर से सीजन की अपनी सबसे बड़ी पुस्तक— 'ए स्टेट्समैन एंड ए सीकरः द एक्स्ट्राऑर्डिनरी लाइफ एंड लेगेसी ऑफ डॉ. करण सिंह' को 15 जनवरी 2026 को प्रतिष्ठित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में लॉन्च किया जाएगा, जिसे हरबंस सिंह ने लिखा है।
जयपुर। स्पीकिंग टाइगर बुक्स की ओर से सीजन की अपनी सबसे बड़ी पुस्तक— 'ए स्टेट्समैन एंड ए सीकरः द एक्स्ट्राऑर्डिनरी लाइफ एंड लेगेसी ऑफ डॉ. करण सिंह' को 15 जनवरी 2026 को प्रतिष्ठित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में लॉन्च किया जाएगा, जिसे हरबंस सिंह ने लिखा है। यह आधिकारिक जीवनी भारत की सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक- राजनेता, विद्वान, मानवतावादी और आध्यात्मिक साधक डॉ. करण सिंह की उल्लेखनीय यात्रा की पड़ताल करती है।
उनकी कहानी न सिर्फ जम्मू—कश्मीर की यात्रा से, बल्कि आजादी के बाद राष्ट्र व समाज के रूप में भारत की यात्रा से भी गहराई से जुड़ी हुई है। यह पुस्तक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के फर्स्ट एडिशन सेगमेंट में जेएलएफ की डायरेक्टर नमिता गोखले, विलियम डेलरिम्पल और संजॉय के. रॉय द्वारा लॉन्च की जाएगी। इसके पश्चात डॉ. करण सिंह, लेखक हरबंस सिंह और प्रकाशक रवि सिंह पुस्तक पर चर्चा करेंगे।

Comment List