जयपुर पर्यटन को नई पहचान देगा टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर : टैफ का कार्यालय, एटीएम, मनी एक्सचेंज और गाइड की मिलेगी सुविधा
देशी-विदेशी पर्यटकों को एक ही स्थान पर कई सुविधाएं
पर्यटन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर पर्यटन सहायता बल (टैफ) का कार्यालय खोला जा सकता है।
जयपुर। पिछले काफी समय से बंद पडे़ चौड़ा रास्ता स्थित टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर को अब फिर से शुरू करने की कवायद शुरू की जाएगी। इसके तहत जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से इसे पर्यटन विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। इसके बाद अब यहां पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर पर्यटन सहायता बल (टैफ) का कार्यालय खोला जा सकता है। वहीं दूसरी ओर यहां दो एटीएम मशीनें, मनी एक्सचेंज सुविधा और प्रमाणित टूर गाइड की सुविधा भी रहेगी। इससे देशी-विदेशी पर्यटकों को एक ही स्थान पर कई सुविधाएं मिल सकेंगी। इसे उपयोगी बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर के प्रथम तल और और रूफ टॉप को राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आरटीडीसी) को दिए जाने की योजना है।

Comment List