जयपुर वैक्स म्यूजियम : वैक्स म्यूजियम में लगेगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत का पुतला, अगले साल अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया जाएगा अनावरण
दो विश्व कप विजेता कप्तान एक ही मंच पर
जयपुर के नाहरगढ़ फोर्ट स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की वैक्स प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा भारत के ऐतिहासिक महिला विश्व कप जीत को समर्पित होगी और इसका अनावरण अगले साल अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च पर किया जाएगा।
जयपुर। जयपुर के नाहरगढ़ फोर्ट स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की वैक्स प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा भारत के ऐतिहासिक महिला विश्व कप जीत को समर्पित होगी और इसका अनावरण अगले साल अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च पर किया जाएगा।
म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि हरमनप्रीत कौर की वैक्स प्रतिमा न सिर्फ उनके क्रिकेटिंग योगदान का सम्मान होगी, बल्कि महिलाओं को सामर्थ्ययुक्त करने का भी प्रतीक बनेगी। जयपुर वैक्स म्यूजियम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस.धोनी, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे क्रिकेटरों की प्रतिमाएं मौजूद हैं। हरमनप्रीत कौर की प्रतिमा के साथ अब दो विश्व कप विजेता कप्तान एक ही मंच पर होंगे।

Comment List