जेडीए की कार्रवाई : नेवटा बांध के भराव क्षेत्र से हटाए अतिक्रमण, मशीन व मजदूरों की सहायता से किए ध्वस्त
बांध के भराव-डूब क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा
सामूहिक अभियान के तहत जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाकर नेवटा बांध के भराव-डूब क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया हैं।
जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन-11 ग्राम नेवटा बांध के भराव-डूब क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया हैं। जेडीए के उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि नेवटा में बांध के भराव-डूब क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ अवैध कच्चे-पक्के निर्माण, लोहे के ऐंगल लगाकर बनाई गई टीनशेडनुमा फैक्ट्रीयां, कोठरी, सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल, सीमेन्ट के पोलए पानी का होज आदि किए गए अतिक्रमणों को हटाया।
सामूहिक अभियान के तहत जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाकर नेवटा बांध के भराव-डूब क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया हैं।

Comment List