बृहस्पति दो बार राशि बदलेंगे, सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

पहला गोचर 14 मई और दूसरा गोचर 19 अक्टूबर को होगा 

बृहस्पति दो बार राशि बदलेंगे, सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

कुछ जातकों को अधिक लाभ मिलेगा और कुछ जातकों को परेशानी के दौर से गुजरना होगा।

जयपुर। देवगुरु बृहस्पति इस साल दो बार राशि बदलेंगे। ज्योतिष में देवगुरु को विशेष स्थान दिया गया है, जिन जातकों की कुंडली में गुरु अच्छी स्थिति में उन्हें शुभ फल प्राप्त होते हैं। दरअसल, देवगुरु बृहस्पति एक राशि में करीब 13 महीनों तक रहते हैं। गुरु के दो बार गोचर होने पर यह अतिचारी होकर सभी राशियों पर प्रभाव डालेंगे।

पहला बदलाव : 
गुरु का पहला गोचर 14 मई को मिथुन राशि में होगा, जो बुद्ध की राशि है। मिथुन राशि में बृहस्पति का गोचर सामाजिक संपर्क और बौद्धिक गतिविधियों को बढ़ाता है लेकिन ध्यान केंद्रित रखना स्वयं पर यह भी बहुत आवश्यक है। गुरु ग्रह शनिदेव के बाद दूसरे ऐसे ग्रह हैं, जो सबसे धीमी चाल से चलते हैं। 
गुरु का दूसरा गोचरा: दूसरा गोचर 19 अक्टूबर को कर्क राशि में होगा। यहां अपनी उच्च अवस्था में होंगे। ऐसे में कुछ राशि वालों को इसका विशेष लाभ मिलेगा। 12 नवंबर को गुरु कर्क राशि में रहते हुए वक्री हो जाएंगे। फि र इसी अवस्था में रहते हुए तीन दिसंबर को फि र से मिथुन राशि में गोचर हो जाएंगे। 
बृहस्पति के दो राशियों में बदलाव से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। कुछ जातकों को अधिक लाभ मिलेगा और कुछ जातकों को परेशानी के दौर से गुजरना होगा।
 -डॉ.अनीष व्यास, ज्योतिषी एवं कुण्डली विश्लेषक 

राशि बदलने से राशियों पर कैसा असर रहेगा
मेष - गुरु का राशि परिवर्तन बहुत ही फ लदायी साबित होगा। जो काम नहीं हो पा रहे थे, उसमें अब सफ लता मिलेगी। नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन अच्छा रहेगा। 
वृषभ-वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन अनुकूल रहेगा। आर्थिक स्थितियां पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी। 
मिथुन-इस राशि के जातकों को गुरु शुभ फ ल देने के लिए बाध्य होंगे। शत्रुओं की हार होगी। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। 
कर्क-गुरु का राशि परिवर्तन मिलाजुला साबित होगा। कमाई के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना होगा। 
सिंह -गुरु का गोचर अच्छा रहेगा। अच्छी सफ लता मिलेगी, कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान में इजाफा देखने को मिलेगा। मकान और वाहन का सुख आपको मिलेगा। 
कन्या- गुरु का गोचर कामकाज में लाभ और उन्नति के अवसरों में वृद्धि कराएगा। आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। 
तुला-धन संबंधी मामलों में आ रही रुकावटें दूर होंगी। लाभ में वृद्धि होगी। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। 
वृश्चिक- गुरु का राशि परिवर्तन आपके जीवन में मिलाजुला असर प्रदान करने में सहायक साबित होगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। 
धनु-गुरु ग्रह आपके जीवन में शुभ फल देंगे। लाभ के अवसरों में वृद्धि करवाने में कामयाब होंगे। बिजनेस में आपको कामयाबी मिल सकती है और कोई बड़ी डील  हाथ में लग सकती है। 
मकर-सुखद पल और आनंद की प्राप्ति होगी। कार्यस्थल पर लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। निवेश संबंधी मौके आपके हाथ लगेंगे। 
कुंभ-गुरु का गोचर लाभकारी साबित होगा। धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। अपनी योजना पर काम को जारी रखने का प्रयास करना होगा। 
मीन-गुरु का मिथुन राशि में प्रवेश कुछ मामलों में अच्छा नहीं कहा जा सकता है। किसी काम में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी, निदेशालय की टीम ने 50 निकायों का किया दौरा स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी, निदेशालय की टीम ने 50 निकायों का किया दौरा
बैठक में यादव ने अधिकारियों को जांच दल के सुझावों का त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया।
प्लास्टिक बोतल के ढक्कन को रिसाइकिल कर बनाई बैंच, निगम ग्रेटर को की भेंट
जयपुर सहित करीब एक दर्जन जिलों में घने कोहरे से प्रभावित यातायात
अरविंद केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र : केन्द्र-दिल्ली सरकार के बीच 50 प्रतिशत सहयोग की परियोजना है मेट्रो, सफर में छात्रों को मिले छूट 
गोविंद डोटासरा ने केन्द्र पर साधा निशाना : अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है किसान, हठधर्मिता छोड़कर उनसे बातचीत करें सरकार
सार्वजनिक निर्माण विभाग में 396 तबादले : कई अधिकारी-कर्मचारी निरस्त कराने की कोशिश में जुटे
अशोक गहलोत का हमला : भाजपा-आरएसएस का ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करने का अभियान जारी, मजाक बनकर रह गए ऐसे लोग