‘क कहानी का’ तीन दिवसीय साहित्यिक आयोजन संपन्न, कथाकार मनीष वैद्य को प्रदान किया सारस्वत सम्मान
सारस्वत सम्मान प्रदान किया
मध्यप्रदेश के बीस साहित्यकारों ने कहानी में लोक, लोक में कहानी विषय पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
जयपुर। मध्यप्रदेश के बीस साहित्यकारों ने कहानी में लोक, लोक में कहानी विषय पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष जयश्री कंवर ने ‘क कहानी का’ की संकल्पना करने वाले कथाकार मनीष वैद्य को सारस्वत सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. सत्यनारायण, डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, राजा राम भादू, डॉ. लक्ष्मी शर्मा, मनीषा कुलश्रेष्ठ एवं चरण सिंह पथिक थे। सत्रों का संचालन मनीष शर्मा ने किया।
नवल पांडे, उषा दशोरा, उमा, प्रेम, निशांत मिश्रा, जयश्री कंवर ने विशेष सहयोग दिया। विभिन्न सत्रों में साहित्यकार अजन्ता देव, अनुज, फारुख आफरीदी, राजकुमार चौहान, देवेन्द्र राघव सहित अन्य मौजूद रहे। कहानी विधा पर आधारित इस कार्यक्रम के विभिन्न सत्र राधाकृष्णन लाइब्रेरी सभागार एवं विद्याश्रम स्कूल जयपुर के सुरुचि सभागार में संपन्न हुए।
Comment List