कालीचरण सराफ ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे

कालीचरण सराफ ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ

कालीचरण सराफ जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से विधायक है।

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधायक कालीचरण सराफ को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। कालीचरण ने राजभवन में शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे। कालीचरण सराफ जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से विधायक है।

प्रोटेम स्पीकर का इतिहास देखें तो अब तक 15 विधानसभा में बने प्रोटेम स्पीकर में पूनमचंद विश्नोई सर्वाधिक तीन बार प्रोटेम स्पीकर बने। विश्नोई चौथी, नवीं और दसवीं विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बने। इसमें भी दसवीं विधानसभा में तो तीन बार प्रोटेम स्पीकर बने। पूर्व मुख्यमंत्री भैंरोंसिंह शेखावत और असम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी प्रोटेम स्पीकर रह चुके हैं। वर्ष 1952 से 2019 तक बने प्रोटेम स्पीकर पर नजर डालें तो पहली विधानसभा में 24 मार्च, 1952 में महाराव संग्राम सिंह, दूसरी विधानसभा में 22 अप्रैल, 1957 में नारायण सिंह मसूदा, तीसरी विधानसभा में 7 मार्च, 1962 में नारायण सिंह मसूदा, चौथी विधानसभा में 28 अप्रैल, 1967 में पूनमचंद विश्नोई, पांचवीं विधानसभा में 17 मार्च, 1972 में यशवंत सिंह नाहर, छठी विधानसभा में 13 जुलाई, 1977 में मेजर फतेह सिंह, सातवीं विधानसभा में 3 जुलाई, 1980 में परसराम मदेरणा, आठवीं विधानसभा में 11 मार्च, 1985 में लक्ष्मण सिंह, नवीं विधानसभा में 8 मार्च, 1990 में पूनमचंद विश्नोई, दसवीं विधानसभा में पूनमचंद विश्नोई तीन बार 22 दिसम्बर, 1993, 5 अप्रैल, 1995 और 18 जुलाई, 1998 को प्रोटेम स्पीकर बने। ग्यारहवीं विधानसभा में 14 दिसम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री भैंरोंसिंह शेखावत, बारहवीं विधानसभा में 6 जनवरी, 2004 को गंगाराम चौधरी, तेरहवीं विधानसभा में 24 दिसम्बर, 2008 में देवीसिंह भाटी, चौदहवीं विधानसभा में दो जनवरी, 2014 में प्रद्युम्न सिंह और पन्द्रहवीं विधानसभा में 8 जनवरी, 2019 को वर्तमान में असम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया उस वक्त प्रोटेम स्पीकर बने थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग