गांधी परिवार से डरी मोदी सरकार नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार झूठ बोल रही : कन्हैया कुमार
केस में उठाए जा रहे 3 प्रमुख मुद्दों में बिल्कुल भी सत्य नहीं
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार ने नेशनल हेराल्ड मामले में मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला।
जयपुर। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार ने नेशनल हेराल्ड मामले में मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि इस केस में उठाए जा रहे 3 प्रमुख मुद्दों में बिल्कुल भी सत्य नहीं है। पहला मामला मनी लॉन्ड्रिंग का बताया, जबकि इस कम्पनी में पैसे का कोई लेनदेन हुआ ही नहीं है। दूसरा, कम्पनी के पैसों से प्रॉफिट कमाने का मामला बताया। सच्चाई यह है कि ये नो प्रॉफिट नो लॉस वाली संस्था है, जिसमें कोई प्रॉफिट किसी को नहीं मिला। तीसरा, हजारों करोड़ की प्रोपर्टी का आरोप लगाया, जबकि लखनऊ ऑफिस को छोड़कर हमारी अधिकांश प्रोपर्टी लीज पर हैं, जिनको सरकार कभी भी वापस लेने का अधिकार रखती है।
कन्हैया कुमार ने कहा की मोदी सरकार गांधी परिवार से इसलिए डरी हुई है कि क्योंकि, इनको पता है कि इस परिवार के रहते वो संविधान को बदल नहीं सकते। इन्होंने ईडी, इन्कम टैक्स आदि विभाग के माध्यम से कई सालों से गांधी परिवार को बदनाम करने के लिए राजनीतिक साजिश और शरारत रची है। इलेक्शन और ईडी विभाग एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट की तरह काम कर रहा है। हम फिर भी ईडी की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। इनके इतने प्रयास के बाद भी राहुल गांधी चुनाव जीतकर नेता प्रतिपक्ष बने, इनको ये बात पच नहीं रही। गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे। ये लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं।
कुमार ने कहा की हम पूरे देश में जाकर लोगों को सच्चाई बताएंगे। कांग्रेस ने इनका कांग्रेस मुक्त भारत का नारा सफल नहीं होने दिया, इसलिए सिलसिलेवार झूठ बोल कर राजनीतिक अपराध कर रहे हैं। ये देश के संस्थानो पर कब्जा करके लोकतंत्र को दबाना चाहते हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में हमारे लिए सबसे जरूरी मुद्दा देश के संविधान को बचाना है। भाजपा-आरएसएस के बार-बार झूठ बोलने की प्रवृत्ति से देश को बचाकर देश में आर्थिक और सामाजिक न्याय दिलाना है। सत्ता हासिल करने के लिए जातियों को लड़ाने से भी नही चूकते। अब से पहले कभी जैन समाज को भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरते नहीं देखा। ये अंग्रेजों की तरह फूट डालो राज करो नीति पर जातियों को लड़ा रहे हैं। मुख्य सवाल यह है कि ये लोग लोकतंत्र में विपक्ष को समाप्त करना चाहते हैं, जबकि बिना विपक्ष के लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती। हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि देश को विभाजित करने वाली विचारधारा से है।

Comment List