जे एन यू ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे, कारवाई में बड़ी काली कमाई का हो सकता है खुलासा
केन्द्रीय योजनाओं, एडमिशन, डोनेशन सहित अन्य गतिविधियों में गड़बड़ कर रहा
जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के ठिकानों पर आज सुबह दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कारवाई शुरू की है।
जयपुर। राजधानी जयपुर स्थित जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के ठिकानों पर आज सुबह दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कारवाई शुरू की है। वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के चलते आयकर विभाग ने यह कारवाई शुरू की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजुकेशन से जुड़े इस ग्रुप के बारे में काफी लंबे समय से आयकर विभाग को यह सूचना मिल रही थी कि यह ग्रुप केन्द्रीय योजनाओं, एडमिशन, डोनेशन सहित अन्य गतिविधियों में गड़बड़ कर रहा है।
साथ ही अन्य राज्यों से भी ब्लैक मनी के लेनदेन के आयकर विभाग को इनपुट मिल रहे थे। इस पर दिल्ली आयकर विभाग ने आज इस कारवाई को अंजाम दिया है। ग्रुप के जगतपुरा स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस, जवाहर नगर स्थित सीडलिंग स्कूल सहित घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों सहित बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है। कारवाई में बड़ी काली कमाई का खुलासा हो सकता है।

Comment List