मारवाड़ी समाज भामाशाह के रूप में कर रहा समाज सेवा, मदन दिलावर ने की योगदान की सराहना
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर रहे
मदन दिलावर ने भुवनेश्वर में तेरापंथ सभा भवन में विभिन्न समाजों के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए मारवाड़ी समाज की समाजसेवा और योगदान की सराहना की।
जयपुर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भुवनेश्वर में तेरापंथ सभा भवन में विभिन्न समाजों के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए मारवाड़ी समाज की समाजसेवा और योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज न केवल व्यापार और उद्योग में अपनी सफलता का परचम लहरा रहा है, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़े रहकर भामाशाह की भूमिका निभाते हुए शिक्षा, स्वच्छता और सामुदायिक विकास में भी योगदान दे रहा है।
तेरापंथ समाज के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने मदन दिलावर की सराहना करते हुए कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर रहे हैं और उनके उच्च विचार व समर्पण उन्हें समाज के लिए प्रेरणा पुंज बनाते हैं। उन्होंने दिलावर को राजस्थान का गौरव बताया।
स्वागत समारोह के बाद मंत्री मदन दिलावर ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर पहुंचकर उनके पिता स्वर्गीय देवेन्द्र प्रधान को पुष्पांजलि अर्पित की और मंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा और सामाजिक विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की।
Comment List