मदन राठौड़ को मिला संसद रत्न पुरस्कार 2025, पीपी चौधरी भी सम्मानित
कुल 17 सांसदों और 2 संसदीय समितियों को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया
संसद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2025 के संसद रत्न पुरस्कार घोषित किए गए हैं
जयपुर। संसद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2025 के संसद रत्न पुरस्कार घोषित किए गए हैं। इस बार कुल 17 सांसदों और 2 संसदीय समितियों को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया है। राजस्थान से राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को संसद में उनके ओवरऑल बेहतरीन योगदान के लिए संसद रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है।
मदन राठौड़ को उनके विधायी कार्य, प्रश्नों की संख्या, बहसों में सक्रिय भागीदारी और जनहित के मुद्दों पर प्रभावी आवाज़ उठाने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्हें "ओवरऑल कैटेगरी" में यह सम्मान मिला है, जो संसद रत्न पुरस्कार की सबसे महत्वपूर्ण श्रेणियों में से एक है।
वहीं पाली से लोकसभा सांसद पीपी चौधरी को भी उत्कृष्ट संसदीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। संसद रत्न पुरस्कार देश के सबसे मेहनती और प्रभावशाली सांसदों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया जाता है। यह पुरस्कार संसद के कार्यकलापों की पारदर्शिता और गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जाता है।

Comment List