रैन बसेरों में मिली कई अव्यवस्था, विद्याधर नगर का रैन बसेरा बनकर नहीं हुआ तैयार
हसनपुरा पुलिया के नीचे बने रैन बसेरा में महिला गार्ड ही नहीं
शहर में सर्दी से बचने के लिए नगर निगम की ओर से शुरू किए गए रैन बसेरे अव्यवस्थाओं का शिकार हो गए हैं
जयपुर। शहर में सर्दी से बचने के लिए नगर निगम की ओर से शुरू किए गए रैन बसेरे अव्यवस्थाओं का शिकार हो गए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महानगर द्वितीय की ओर से हाल ही में किए गए निरीक्षण में कई रैन बसेरों में सफाई, सुरक्षा और अग्निशमन की व्यवस्था नहीं मिली। इस दौरान कई जगहों पर कर्मचारी भी नहीं मिले।
प्राधिकरण सचिव पल्लवी शर्मा की ओर से 22 दिसंबर को दूध मंडी, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर और खासा कोठी पुलिया के पास बने अस्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान दूध मंडी स्थित रैन बसेरा में सफाई, पानी, सुरक्षा और अग्निशमन की व्यवस्था नहीं मिली। वहीं विद्याधर नगर का रैन बसेरा अभी बनकर तैयार नहीं हुआ, जिसके कारण जरुरतमंदों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसी तरह खासा कोठी पुलिया के रैन बसेरा में पेयजल की व्यवस्था नहीं मिली। प्राधिकरण सचिव की ओर से 23 दिसंबर को भांकरोटा स्थित रैन बसेरा का दौरा किया गया। यहां भी सफाई, सुरक्षा आदि की सुविधा नहीं थी। इसके साथ ही यहां कोई कर्मचारी भी उपस्थित नहीं था। जबकि गोविददेवजी के आश्रय स्थल में महिला शौचालय का गेट टूटा हुआ मिला। इसके अलावा हसनपुरा पुलिया के नीचे बने रैन बसेरा में महिला गार्ड की व्यवस्था नहीं थी और शौचालय का भी अभाव था। प्राधिकरण की ओर से इन आश्रय स्थलों में उचित व्यवस्था के लिए नगर निगम हेरिटेज के आयुक्त को पत्र लिखा गया है।
Comment List