लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय करने को लेकर ग्रुप के नेताओं की बैठक
उस पर सभी की सहमति होगी
इस अस्थाई पैनल के साथ सीएम भजनलाल सहित अन्य कोर ग्रुप के नेता दिल्ली जाएंगे।
जयपुर। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों पर प्रत्याशी तय करने को लेकर ओटीएस स्थित अस्थाई सीएम आवास पर भाजपा के प्रदेश कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे, दोनों डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश सहप्रभारी विजया राहटकर सहित अन्य नेता मौजूद रहे। बैठक में लोकसभा प्रत्याशी तय करने के लिए सीटवार दावेदारों पर चर्चा हुई और प्रत्येक सीट पर संभावित उम्मीदवारों के तीन-तीन नामों का अस्थाई पैनल तैयार किया गया। बैठक में सर्वसम्मति बनी है कि पार्टी जो भी उम्मीदवार तय करेगी, उस पर सभी की सहमति होगी।
इस अस्थाई पैनल के साथ सीएम भजनलाल सहित अन्य कोर ग्रुप के नेता दिल्ली जाएंगे। यहां भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे। जिनके पैनल मांगने पर तैयार अस्थाई पैनल को सौंपा जाएगा। दिल्ली में प्रस्तावित बैठक के चलते सीएम भजनलाल शर्मा की सीकर जिले में प्रस्तावित आभार यात्रा फिलहाल स्थगित हो गई है।
Comment List