मूल और डमी अभ्यर्थियों की फोटो मिक्स कर फोटो बनाने वाला पकड़ा
उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामला
15 सितम्बर, 2021 को रामनिवास के एडमिट कार्ड पर चिपकाकर उसके स्थान पर डमी बैठकर लिखित परीक्षा दी एवं दोनों का लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण करवाया।
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मूल और डमी अभ्यर्थियों की फोटो मिक्स कर फोटो बनाने वाला शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। एसओजी एवं एटीएस एडीजी वीके सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में एसओजी में आरोपित रामनिवास विश्नोई की सूचना पर मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर डमी अभ्यर्थियों को बैठाने के लिए उनकी फोटो मिक्सिंग कर मूल फोटो की कूटरचना करने वाले महेन्द्र कुमार (42) भीनमाल जालौर को 14 अप्रैल को गिरफ्तार कर 16 अप्रैल तक रिमांड पर लिया हैं। मामले में अब तक 100 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
अभियुक्त महेन्द्र कुमार का भीनमाल में अजन्ता फोटो स्टूडियो है, जिसमें विभिन्न समारोह में फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी के काम के साथ-साथ फोटो मिक्सिंग का काम भी करता है। उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा के लिए महेन्द्र कुमार ने रामनिवास विश्नोई एवं हनुमाना राम दोनों की फोटो को मिक्स कर रामनिवास की नई फोटो बनाई थी। इसके बाद नरपतलाल एवं हनुमानाराम दोनों की फोटो को मिक्स कर नरपतलाल की नई फोटो बनाई थी। उक्त मिक्स की हुई फोटो को हनुमानाराम ने उपयोग कर 14 सितम्बर, 2021 को नरपतलाल के एडमिट कार्ड पर चिपकाकर उसके स्थान पर डमी बैठकर लिखित परीक्षा दी। 15 सितम्बर, 2021 को रामनिवास के एडमिट कार्ड पर चिपकाकर उसके स्थान पर डमी बैठकर लिखित परीक्षा दी एवं दोनों का लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण करवाया।
Comment List