एमएलए कंवरलाल मीणा प्रकरण : सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन लगाई
सदाचार समिति की बैठक में पटेल मामले में चर्चा हुई
इसके बाद समिति पटेल मामले में अपनी अनुशंसा देवनानी को करेगी। चर्चा है कि समिति पटेल के विधानसभा सदस्यता के निलंबन की अनुशंसा अपनी रिपोर्ट में कर सकती है।
जयपुर। भाजपा के अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने अपनी सजा के फैसले को चुनौती देने के लिए अब फिर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जानकारी के अनुसार उन्होंने यहां रिव्यू पिटीशन दाखिल की है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में आगामी दिनों पर इस पर फैसला होने तक संभवत: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी फिलहाल उनकी विधायकी जाने या रखने को लेकर करने वाले फैसले को लंबित कर सकते हैं। कंवरलाल को वर्ष 2018 में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, राजकार्य में बाधा डालने के मामले में दो साल की सजा हुई थी। जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। यहां से भी राहत नहीं मिली थी। वे सुप्रीम कोर्ट गए थे, लेकिन राहत नहीं मिली थी। अब फिर से रिव्यू पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में दायर की है। दूसरी ओर चर्चा है कि कंवरलाल ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के यहां भी बचाव को याचिका दायर की है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
सदाचार समिति की बैठक में पटेल मामले में चर्चा हुई
दूसरी ओर विधानसभा में सोमवार को सदाचार समिति की बैठक हुई, जिसमें बीएपी के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल के घूसकांड प्रकरण को लेकर चर्चा हुई। समिति के सभापति कैलाश वर्मा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मामले को समिति को सौंपा है। समिति ने चर्चा के बाद फैसला किया है कि इस मामले में गृह विभाग के अधिकारियों को भी बुलाकर मामले का अपडेट और पूरी घटना की जानकारी ली जाएगी। इसके बाद समिति पटेल मामले में अपनी अनुशंसा देवनानी को करेगी। चर्चा है कि समिति पटेल के विधानसभा सदस्यता के निलंबन की अनुशंसा अपनी रिपोर्ट में कर सकती है।

Comment List