मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश : दो गिरफ्तार, कब्जे से चार स्मार्टफोन और एक धारदार कटर बरामद
शिकायत पर थाना सिंधी कैंप में मामला दर्ज
विरोध करने पर उन्होंने नुकीली चीज से डराया और मोबाइल व 6000 रुपए छीन लिए।
जयपुर। थाना सिंधी कैंप पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग बस स्टैंड पर यात्रियों को निशाना बनाकर चाकू जैसी नुकीली वस्तु से डराकर उनका मोबाइल और कीमती सामान चुराता था। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चार स्मार्टफोन और एक धारदार कटर बरामद किया गया है। घटना 4 मई की है, जब एक यात्री गुड्डू पेन्टर सिंधी कैंप बस स्टैंड के वेटिंग रूम में बैठे थे। तभी तीन व्यक्ति आए और एक ने उनकी जेब से मोबाइल निकाल लिया। विरोध करने पर उन्होंने नुकीली चीज से डराया और मोबाइल व 6000 रुपए छीन लिए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सिंधी कैंप में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल, सहायक पुलिस आयुक्त धर्मवीर सिंह, थानाधिकारी श्याम सुंदर और उनकी टीम ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि यह गैंग भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशाना बनाता था। विरोध करने पर यात्रियों को डराकर कीमती सामान ले लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुस्लिम (पुत्र बब्बू, उम्र 24, निवासी संजय कॉलोनी, जयपुर) और मोनू सिंह (पुत्र नेत्रपाल सिंह, उम्र 22, निवासी बिंदायका रोड, जयपुर) के रूप में हुई है। इनके खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस अन्य वारदातों की जांच में जुटी हुई है।

Comment List