मोदी सरकार भारत को वैश्विक एमआईसीई डेस्टिनेशन बनाने को प्रतिबद्ध : शेखावत

मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव में बोले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री

मोदी सरकार भारत को वैश्विक एमआईसीई डेस्टिनेशन बनाने को प्रतिबद्ध : शेखावत

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र से मिल रहे फंड के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि इसी को डबल इंजन की सरकार कहते हैं।

जयपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार भारत को वैश्विक एमआईसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) डेस्टिनेशन बनाने को लेकर पूर्ण प्रतिबद्ध है। सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। रविवार को सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जीआईटीबी) के 14वें संस्करण पर आयोजित मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज का भारत न केवल विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर्स और उच्च स्तरीय आतिथ्य सेवाओं से सुसज्जित है, बल्कि बेहतर हवाई और रेल संपर्क के साथ-साथ एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के रूप में भी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के विभिन्न शहरों में जिस तरह एमआईसीई स्थल बनाए जा रहे हैं, उससे हम अंतरराष्ट्रीय मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस अवसर पर नीति आयोग के वाइस चेयरपर्सन सुमन बैरी, उड़ीसा की उपमुख्यमंत्री पार्वती परीदा, टूरिज्म डायरेक्टर सुमन बिल्ला, आईसीसीए के सीईओ सेंथिल गोपीनाथ, फिक्की की पूर्व अध्यक्ष ज्योत्सना सूरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 

इसी साल करेंगे नुकसान की भरपाई
उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में शेखावत ने पहलगाम आतंकी हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस घटना के बाद पर्यटन को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई इसी साल तक कर लेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद भी देश की जनता ने न केवल साहस दिखाया है, बल्कि सरकार में विश्वास भी जताया है। इसका असर यह देखने को मिल रहा है कि इस घटना के तीन दिन के बाद से ही लोगों ने अपनी बुकिंग फिर शुरू कर दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद वहां शांति स्थापित हो रही थी, जिसकी वजह से कश्मीर में पिछले साल 2.5 करोड़ टूरिस्ट गए, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद इसको नुकसान पहुंचा है, लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि घटना से जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई इस साल हो जाएगी।

किलों-महलों के लिए नहीं, सांस्कृतिक परम्पराओं के लिए जाना जाता है प्रदेश 
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आज राजस्थान केवल अपने भव्य किलों और महलों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी सदियों पुरानी शिल्पकला, भावपूर्ण लोकसंगीत, कालातीत वास्तुकला और जीवंत सांस्कृतिक परंपराओं के साथ रुरल टूरिज्म और यहां की हॉस्पिटैलिटी के लिए भी जाना जाता है। राजस्थान कॉन्फ्रेंस और इवेंट्स के लिए भी नंबर वन होने वाला है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि का परिणाम है। पहले मेड इन इंडिया हुआ, अब मीट इन इंडिया हो रहा है। उपमुख्यमंत्री ने केंद्र से मिल रहे फंड के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि इसी को डबल इंजन की सरकार कहते हैं।

Read More हाईकोर्ट ने आयोग अध्यक्ष को बर्खास्त करने पर मांगा जवाब

Post Comment

Comment List

Latest News

युवाओं में असमंजस की स्थिति, सरकार त्वरित करे स्थिति स्पष्ट : मदन राठौड़ ने युवाओं को गुमराह क्यों किया? जूली ने कहा- सरकार को त्वरित अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए  युवाओं में असमंजस की स्थिति, सरकार त्वरित करे स्थिति स्पष्ट : मदन राठौड़ ने युवाओं को गुमराह क्यों किया? जूली ने कहा- सरकार को त्वरित अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए 
आरएएस परीक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है
अहमदाबाद विमान हादसा : भूमि के लिए ट्रैफिक जाम बना वरदान, 10 मिनट की देरी से पहुंचने पर छूटी फ्लाइट 
गृह राज्य मंत्री बेढम कल बाड़मेर दौरे पर, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की करेंगे समीक्षा 
मेडिकल विभाग का नया फरमान जारी, जो भामाशाहों पर पडेगा भारी : जूली ने कहा- दान या सेवा, प्रदाता की स्वेच्छा से दिए जाते हैं
धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित समय अवधि में करें पूरी, मंजू राजपाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ईरान पर हमला इजरायल के अस्तित्व की लड़ाई : इस खतरे को कम करना चाहते हैं हम, श्लोमी ने कहा- हमलों में कई परमाणु वैज्ञानिक और सैन्य अधिकारी मारे गए 
फर्जी गेमिंग वेबसाइट से ऑनलाइन ठगी : किराए पर कमरे लेकर कर रहे थे ठगी, गिरोह का सरगना सचिन मित्तल फरार, 6 गिरफ्तार