नौतपा आज से, सूर्य रोहिणी नक्षत्र में करेंगे प्रवेश

नौ दिनों तक अपने सर्वोच्च ताप में होना

नौतपा आज से, सूर्य रोहिणी नक्षत्र में करेंगे प्रवेश

माना जाता है कि सूर्य जितने दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहता है। पृथ्वी भी उतने ही दिनों तक अत्यधिक गर्मी का अनुभव करती है। 

जयपुर। ग्रहों के राजा सूर्य 25 मई को तड़के 3.15 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्यदेव 15 दिन तक इस नक्षत्र में रहने के बाद 8 जून को मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। दरअसल, सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में होने से उनकी किरणें धरती पर सीधी पड़ती हैं। रोहिणी नक्षत्र में सूर्यदेव के प्रवेश से नौतपा शुरू हो जाएंगा। नौतपा से आशय सूर्य का नौ दिनों तक अपने सर्वोच्च ताप में होना है अर्थात इस दौरान गर्मी अपने चरम पर होती है। ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि चंद्र देव रोहिणी नक्षत्र के स्वामी हैं, जो शीतलता का कारक हैं, लेकिन इस समय वे सूर्य के प्रभाव में आ जाते हैं। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आता है तो उन 15 दिनों के पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है। ज्येष्ठ मास की ग्रीष्म ऋतु में नौतपा को अधिक गर्मी का संकेत माना जाता है। नौतपा शुक्ल पक्ष में आर्द्रा नक्षत्र से 9 नक्षत्रों तक यानी 9 दिनों तक रहता है। माना जाता है कि सूर्य जितने दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहता है। पृथ्वी भी उतने ही दिनों तक अत्यधिक गर्मी का अनुभव करती है। 

सूर्य की आराधना फलदायी
रोहिणी नक्षत्र के दौरान सूर्य की आराधना विशेष फ लदायी होती है। सुबह सूर्योदय के पहले स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दें। जलपात्र में कूंकूम डालें और सूर्य को जल चढ़ाएं।

क्या पड़ता है प्रभाव
ज्योतिषाचार्य व्यास ने बताया कि नौतपा के कारण संक्रमण में कमी आएगी। लोगों में अनुकूलता और आरोग्यता भी बढ़ेगी। खगोल विज्ञान के अनुसार इस दौरान धरती पर सूर्य की किरणें सीधी लम्बवत पड़ती हैं। इस कारण तापमान अधिक बढ़ जाता है। यदि नौतपा के सभी दिन पूरे तपें तो यह श्रेष्ठ बारिश का संकेत होता है। परंरपरा के अनुसार नौतपा के दौरान महिलाएं हाथ पैरों में मेहंदी लगाती हैं, मेहंदी की तासीर ठंड़ी होने से तेज गर्मी से राहत मिलती है। इन दिनों में पानी खूब पिया जाता है और जल दान भी किया जाता है, ताकि पानी की कमी से लोग बीमार न हो। तेज गर्मी से बचने के लिए दही, मक्खन और दूध का उपयोग ज्यादा किया जाता है। इसके साथ ही नारियल पानी और ठंडक देने वाली दूसरी और भी चीजें खाई जाती हैं।

 

Read More मर जाना स्वीकार है, किसी अन्य की बंदगी नहीं : अरशद मदनी

Tags: nautapa

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई