नीट-यूजी 2025 परीक्षा के पेपर लीक के नाम पर हो रही साइबर ठगी, टॉप रैंकर्स और कोचिंग सेंटरों के नाम का कर रहे उल्लेख
कोचिंग सेंटरों के नामों से धोखाधड़ी कर लोगों को अपने जाल में फंसाने का प्रयास
डीजी प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर ठग पेपर लीक की गारंटी देने के लिए प्रिंटिंग प्रेस टॉप रैंकर्स और कोचिंग सेंटरों के नाम का उल्लेख करते हैं।
जयपुर। नीट-यूजी 2025 परीक्षा के पेपर लीक के नाम पर हो रही साइबर ठगी के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की गई है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड एवं राजस्थान साइबर क्राइम शाखा ने छात्रों और अभिभावकों को ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहने की सलाह दी है जो नीट-यूजी का पेपर लीक होने का दावा करके पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं। डीजी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए देशभर में आगामी 4 मई को नीट यूजी 2025 परीक्षा होगी। परीक्षा से पहले टेलीग्राम ऐप व सोशल मीडिया पर कथित पेपर लीक-प्राप्त करने से संबंधी भ्रामक सूचनाओं ने छात्रों और अभिभावकों के बीच चिंता बढ़ा दी है। नीट लीक पेपर के नाम पर अभिभावकों से लाखों रुपए वसूलने-ठगने के लिए साइबर ठग भ्रामक संदेशों के जरिये छात्रों व उनके अभिभावकों को फंसाकर प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक कराने, टॉप रैंकर्स और कोचिंग सेंटरों के नामों से धोखाधड़ी कर लोगों को अपने जाल में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं।
फ्रॉड करने वाले टेलीग्राम ग्रुप
नीट यूजी 2025 परीक्षा से पहले टेलीग्राम ऐप पर कथित पेपर लीक के नाम पर धोखाधड़ी के टेलीग्राम चैनल बनाए हैं। जैसे नीट पीजी लीक्ड मेटिरियल के नाम से एक चैनल संचालित था, जिसमें लगभग 20600 सदस्य जुड़े थे। यह चैनल नीट पीजी 2024 परीक्षा के लिए कथित लीक पेपर बेचने का दावा कर रहा था। इन चैनलों में स्कैमर्स विद्यार्थियों से 50 से 70 हजार रुपए तक की राशि मांग रहे हैं। डीजी प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर ठग पेपर लीक की गारंटी देने के लिए प्रिंटिंग प्रेस टॉप रैंकर्स और कोचिंग सेंटरों के नाम का उल्लेख करते हैं।
सभी दावे फर्जी एवं झूठे हैं और छात्रों को ऐसे चैनलों से सावधान रहना चाहिए। इस संबंध में आमजन को सूचित किया जाता हैं कि ऐसे भ्रामक टेलीग्राम चैनल या एप्स व सोश्यल मीडिया जो पेपर लीक का दावा करते हैं, उनकी जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड एवं साइबर क्राइम शाखा को देवे। संबंधित संदिग्ध स्क्रीन शॉट, ग्रुप लिंक, बैंक अकाउंट, यूपीआई आईडी व वॉलेट डिटेल की सूचना साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930, साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ीजजचेरूध्ध्बलइमतबतपउमण्हवअण्पद या निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस स्टेशन को दें।

Comment List