नया डीजीपी एक-दो दिन में
राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण, संजय अग्रवाल में से कोई एक बनेगा
राजस्थान सरकार ने यूपीएससी को बीते दिनों सात डीजी रैंक के अधिकारियों के नाम भेजे थे। इनमें सीनियोरिटी के हिसाब से इन तीन नामों का पैनल बनाया है।
जयपुर। राजस्थान को एक-दो दिन में नया डीजीपी मिलने जा रहा है। तीन सबसे सीनियर डीजी रैंक के अधिकारी राजीव कुमार शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल में से कोई एक प्रदेश के नए डीजीपी होंगे। यूपीएससी की बोर्ड बैठक में शुक्रवार को इन तीनों अधिकारियों के पैनल को फाइनल कर दिया गया है। बैठक में राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत, एसीएस गृह भास्कर ए. सावंत और कार्यवाहक डीजीपी रविप्रकाश मेहरड़ा भी मौजूद रहे। राजस्थान सरकार ने यूपीएससी को बीते दिनों सात डीजी रैंक के अधिकारियों के नाम भेजे थे। इनमें सीनियोरिटी के हिसाब से इन तीन नामों का पैनल बनाया है। अब इस पैनल को यूपीएससी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजेगी। डीजीपी किसे बनाना है, इन तीनों में से डीजीपी किसे बनाना है, यह सीएम ही तय करेंगे। क्योंकि प्रदेश के डीजीपी यूआर साहू को इसी माह सरकार ने आरपीएससी का अध्यक्ष नियुक्ति किया था। इसके चलते कार्यवाहक डीजीपी रविप्रकाश मेहरड़ा को बनाया गया था। वे भी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि तब तक प्रदेश को नया डीजीपी मिल जाएगा।
अग्रवाल को प्रदेश में तैनाती का मिल सकता है लाभ
पैनल में चयनित हुए तीनों आईपीएस अधिकारियों में वैसे तो सबसे सीनियर मोस्ट अफसर 1990 बैच के राजीव कुमार शर्मा हैं। वे वर्तमान में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में केन्द्रीय ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट में डीजी हैं। दूसरे नंबर पर राजेश निर्वाण का नाम है। वे 1992 बैच के अधिकारी हैं। वे भी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी में डीजी हैं। तीसरे नंबर पर जयपुर में डीजी इंटेलीजेंस के पद पर काम कर रहे 1992 बैच के संजय कुमार अग्रवाल का नाम है। इस तरह से तीनों अफसरों में से प्रदेश में वर्तमान में संजय अग्रवाल ही कार्यरत हैं। इसके चलते सूत्रों का मानना है कि संजय अग्रवाल को इसका फायदा मिल सकता है। वैसे मुख्य सचिव सुधांश पंत भी दिल्ली में तैनात थे, लेकिन सरकार की पहली पसंद बने थे।

Comment List