नया डीजीपी आजकल में : भविष्य की रेस डीजीपी के चेहरे के मुताबिक बदलेगी

राजेश-संजय के करीब साढ़े तीन साल हैं रिटायरमेंट में बाकी

नया डीजीपी आजकल में : भविष्य की रेस डीजीपी के चेहरे के मुताबिक बदलेगी

निर्वाण बने तो वे करीब तीन साल पांच माह और संजय अग्रवाल बने तो वे करीब तीन साल छह माह तक डीजीपी पद पर रहेंगे।

जयपुर। राजस्थान में पुलिस के नए डीजीपी का यूपीएससी से पैनल रविवार को सरकार के पास नहीं पहुंचा। सोमवार सुबह तक इसके पहुंचने की संभावना है। पैनल में से सीएम भजनलाल शर्मा जिसे चुनेंगे, वे ही प्रदेश के नए डीजीपी होंगे। पैनल में सीनियर मोस्ट आईपीएस राजीव कुमार शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल का नाम शामिल है। यह साफ है कि इनमें से ही कोई एक नया डीजीपी होगा। सरकार जिस भी चेहरे को डीजीपी की कुर्सी के लिए चुनेगी, उसके हिसाब से ही आगामी दिनों में बनने वाले डीजीपी की रेस में चेहरे शामिल होंगे। अगर राजीव कुमार शर्मा को डीजीपी चुना गया तो उनका कार्यकाल करीब नौ माह का होगा। इसके बाद वे रिटायर हो जाएंगे। वहीं राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल के रिटायरमेंट में फिलहाल काफी समय बाकी है। निर्वाण बने तो वे करीब तीन साल पांच माह और संजय अग्रवाल बने तो वे करीब तीन साल छह माह तक डीजीपी पद पर रहेंगे। हालांकि यह तब ही होगा, जब बीच में सरकार कोई उलट फेर नहीं करती। 

तीनों चेहरों के हिसाब से होगी आगामी रेस 
1. राजीव कुमार शर्मा बने तो: अगर राजीव कुमार शर्मा को डीजीपी बना दिया गया, तो सरकार को फिर से डीजीपी की प्रक्रिया उनके नौ माह बाद रिटायरमेंट पर शुरू होगी। ऐसे में सीनियोरिटी के हिसाब से यूपीएससी के अगले पैनल में राजेश निर्वाण, संजय अग्रवाल और गोविन्द गुप्ता के नाम शामिल होंगे। इनमें से किसी एक को अगली बार डीजीपी चुनना होगा। 
2. राजेश निर्वाण बने तो: राजेश निर्वाण के रिटायरमेंट में तीन साल पांच माह हैं। अगर वे डीजीपी बने तो  सीनियोरिटी में इसके बाद अनिल पालीवाल, मालिनी अग्रवाल, प्रशाखा माथुर, एमएन दिनेश डीजीपी रेस में होंगे। 
3. संजय अग्रवाल डीजीपी बने तो: अगर संजय अग्रवाल डीजीपी बनते हैं तो उनके साढ़े तीन साल बाद रिटायर होने पर अनिल पालीवाल, मालिनी अग्रवाल, प्रशाखा माथुर, एमएन दिनेश में से कोई एक डीजीपी बनेगा।  

आगामी सालों में सीनियर आईपीएस कब होंगे रिटायर 
राजीव कुमार शर्मा: सबसे सीनियर आईपीएस हैं। नौ माह बाद रिटायर होंगे। डीजीपी बने तो अगले साल मार्च-अप्रैल में प्रदेश में दूसरा डीजीपी चुनना होगा। 
राजेश निर्वाण: 1992 बैच के अधिकारी हैं। रिटायरमेंट में करीब तीन साल पांच माह बाकी हैं। 
संजय कुमार अग्रवाल: 1992 बैच के अफसर हैं। करीब साढ़े तीन साल बाद रिटायर होंगे। 
गोविन्द गुप्ता: 1993 बैच के अधिकारी हैं। करीब ढाई साल बाद रिटायर होंगे। 
राजेश आर्य: 1994 बैच के अफसर हैं। करीब ढाई साल बाद रिटायरमेंट है। 
अनिल पालीवाल: 1994 बैच के अधिकारी हैं।  रिटायरमेंट में करीब छह साल बाकी हैं। 
आनंद कुमार श्रीवास्तव: 1994 बैच के अफसर हैं। दो साल रिटायरमेंट में बाकी हैं। 
अशोक कुमार राठौड़: 1994 बैच के अधिकारी हैं। रिटायरमेंट में करीब तीन साल बाकी हैं।  
मालिनी अग्रवाल: 1994 बैच की अधिकारी हैं। रिटायरमेंट में करीब छह साल बाकी हैं। 
डॉ.प्रशाखा माथुर: 1995 बैच की अधिकारी हैं। रिटायरमेंट में करीब चार साल से अधिक समय है।   
बीजू जॉर्ज जोसफ: 1995 बैच के अधिकारी हैं। वे दो साल बाद रिटायर हो जाएंगे। 
सुष्मित विश्वास: 1995 बैच के अधिकारी हैं। रिटायरमेंट में साढ़े तीन साल बाकी हैं। 
एमएन दिनेश: 1995 बैच के अधिकारी हैं। करीब छह साल रिटायरमेंट में बाकी हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा