बारिश के साथ हो सकता है नए साल का स्वागत : मौसम विभाग ने जताई संभावना, कोहरे के कारण ट्रेनें और फ्लाइट भी प्रभावित
सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज
प्रदेश में नए साल का स्वागत इस बार बारिश के साथ हो सकता है। मौसम विभाग की ओर से नए साल पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। इधर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। उत्तर-पूर्वी राज्यों में घना कोहरा छाने का असर फ्लाइट्स और ट्रेन के संचालन पर देखने को मिला।
जयपुर। प्रदेश में नए साल का स्वागत इस बार बारिश के साथ हो सकता है। मौसम विभाग की ओर से नए साल पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। इधर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। उत्तर-पूर्वी राज्यों में घना कोहरा छाने का असर फ्लाइट्स और ट्रेन के संचालन पर देखने को मिला। कोहरे के कारण सोमवार को कई ट्रेनें और फ्लाइट भी प्रभावित हुई है। इधर बीते दिन रविवार को बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर बाकी सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 1 जनवरी को 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक नए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों के कुछ भागों में बादल छा सकते हैं। साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश या मावठ होने की संभावना है। इस दौरान 31 दिसंबर को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों में बादल छा सकते हैं। 1 जनवरी को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और अलवर में बादल छाने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

Comment List