नवनियुक्त जिलाध्यक्षों ने डोटासरा से की मुलाकात : भाजपा को घेरने के मुद्दों पर की चर्चा, कहा- संगठन को और मजबूत करने का करेंगे काम
पार्टी तक लोगों की पकड़ मजबूत करेंगे
आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में भी पार्टी तक लोगों की पकड़ मजबूत करेंगे। डोटासरा ने भी आगामी दिनों में संगठन की गतिविधियों को लेकर जिलाध्यक्षों से चर्चा की।
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस की जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने के बाद नवनियुक्त जिलाध्यक्षों ने पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्षों ने नियुक्ति के लिए डोटासरा, वरिष्ठ नेताओं और आलाकमान का आभार जताते हुए कहा कि वे अपने पद पर मिली जिम्मेदारी को मजबूती से निभाते हुए संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे।
आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में भी पार्टी तक लोगों की पकड़ मजबूत करेंगे। डोटासरा ने भी आगामी दिनों में संगठन की गतिविधियों को लेकर जिलाध्यक्षों से चर्चा की। साथ ही वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान, एसाईआर मुद्दों सहित भाजपा सरकार को घेरने के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। डोटासरा से जिलाध्यक्षों में विधायक विकास चौधरी, विद्याधर चौधरी, घनश्याम मेहर, हनुमान बांगड़वा आदि ने मुलाकात की।

Comment List