प्रदेश में बीती रात बदला मौसम : आज फिर सता रही गर्मी, शाम तक फिर बदल सकता है मौसम
5 जिलों में ऑरेंज और 11 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया
प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बीती रात मौसम बदला और आदि के साथ हल्की बारिश हुई
जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बीती रात मौसम बदला और आदि के साथ हल्की बारिश हुई। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में शाम को कई जगह तेज धूलभरी आंधी चली और बारिश हुई। मौसम के इस बदलाव से चार डिग्री तक तापमान गिरा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में आज और कल भी पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। आज 5 जिलों में ऑरेंज और 11 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- उत्तर भारत में जो वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आया है, वह बहुत प्रभावशाली है। इस सिस्टम के असर से कई जगहों पर आज तेज आंधी चलने और कई जगह हल्की बारिश होने की संभावना है।
इस सिस्टम का सर्वाधिक असर 11 अप्रैल को देखने को मिलेगा, जब आधे से ज्यादा राजस्थान में बादल छाने के साथ आंधी चल सकती है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी-बारिश की संभावना, तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। आज फिर बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में दोपहर बाद आंधी व हल्की बारिश की संभावना है। विक्षोभ का सर्वाधिक असर 11-12 अप्रैल को होने की संभावना है। 11 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में तेज आंधी (40-50 किमी) व बारिश की प्रबल संभावना है। 12 अप्रैल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में तेज अंधड़ (40-50 किमी) व हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। 13 अप्रैल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं 14-15 अप्रैल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में फिर अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने और हीटवेव का नया स्पेल शुरू होने की प्रबल संभावना है।

Comment List