शहरवासी ध्यान दें : वेंस के जयपुर दौरे के दौरान यातायात की विशेष व्यवस्था होगी
अल्पावधि के लिए सुरक्षा कारणों से यातायात रोका जाएगा
22 अप्रैल को जवाहर लाल नेहरु मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, पृथ्वीराज रोड, जनपथ, भवानी सिंह रोड, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस के जयपुर दौरे के दौरान शहर में यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी। वीवीआईपी आवागमन के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से रामनिवास बाग तक जवाहर लाल नेहरु मार्ग, भवानी सिंह रोड, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर तक ओटीएस चौराहा से केवी 3 तिराहा तक का मार्ग उपयोग में लिए जाने की सम्भावना रहेगी। इन मार्गों पर अल्पावधि के लिए सुरक्षा कारणों से यातायात रोका जाएगा।
आज यूं चलेगा यातायात
पोलो सर्किल, रामबाग चौराहा, ओटीएस चौराहा से रामनिवास बाग, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर तक, ओटीएस चौराहा से केवी तीन तिराहा तक सामान्य यातायात को समय 8.15 एएम से चार पीएम तक आवश्यकता पड़ने पर समानान्तर मार्ग टोंक रोड, झालाना बाईपास, जवाहर नगर बाईपास, जनपथ, पृथ्वीराज रोड, एमआई रोड, गोविन्द मार्ग, एमडी रोड, किशनपोल बाजार, रामगंज बाजार, दिल्ली रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा। ओटीएस चौराहा से केवी 3 तिराहा तक के क्षेत्र को नो-ट्रेफि क जोन-उपरोक्त समय एवं मार्गों पर हल्के भार वाहक वाहन, धीमी गति से चलने वाले वाहनों का संचालन निषेध रहेगा।
पार्किंग निषेध स्थल
22 अप्रैल को जवाहर लाल नेहरु मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, पृथ्वीराज रोड, जनपथ, भवानी सिंह रोड, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
परीक्षार्थियों के लिए विशेष सूचना
21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक शहर में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं को देखते हुए उपरोक्त मार्गो पर आवागमन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कुछ समय तक सामान्य यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में उक्त मार्गो पर स्थित परीक्षा केन्द्रों के अभ्यार्थी अतिरिक्त समय लेकर परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचे। साथ ही समानान्तर मार्गो का उपयोग करने का प्रयास करें। एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध रूप से रहेगा।

Comment List