जवाहर नगर, मालवीय नगर, एमएनआइटी, सवाई मानसिंह अस्पताल के इलाकों में अब प्रसारण तंत्र होगा मजबूत

जवाहर नगर से मालवीय नगर के बीच प्रसारण निगम का रिंग सिस्टम शुरू

जवाहर नगर, मालवीय नगर, एमएनआइटी, सवाई मानसिंह अस्पताल के इलाकों में अब प्रसारण तंत्र होगा मजबूत

यह लिंक, 132 केवी एमएनआइटी सब स्टेशन को रिंग सिस्टम में लाएगा। इससे 132 केवी जीएसएस जवाहर नगर एवं 132 केवी जीएसएस मालवीय नगर पर एक से अधिक विद्युत स्रोत उपलब्ध होंगे।

जयपुर। राजधानी जयपुर के जवाहर नगर, मालवीय नगर, एमएनआइटी, सवाई मानसिंह अस्पताल के इलाकों में अब प्रसारण तंत्र पहले से और मजबूत होगा। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने जयपुर शहर के विद्युत प्रसारण तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए 132 केवी जीएसएस एमएनआइटी और 132 केवी जीएसएस जवाहर नगर के बीच लगभग छह किमी, आठ सौ स्क्वायर मिमी केबल का प्रयोग करते हुए ईएचवी सर्किट को स्थापित किया गया है। यह लिंक, 132 केवी एमएनआइटी सब स्टेशन को रिंग सिस्टम में लाएगा। इससे 132 केवी जीएसएस जवाहर नगर एवं 132 केवी जीएसएस मालवीय नगर पर एक से अधिक विद्युत स्रोत उपलब्ध होंगे। इसके कारण 132 केवी जवाहर नगर की 132 केवी जीएसएस पुराना घाट और 220 केवी जीएसएस कुण्डा की ढाणी सब स्टेशनों पर निर्भरता कम होगी। इन लाइनों में फॉल्ट आने पर जवाहर नगर जीएसएस बंद हो जाने से जयपुर शहर के बड़े क्षेत्र में बिजली जाने की समस्या का समाधान होगा। इस कार्य पर लगभग 30 करोड़ रुपए का खर्च किया है।

प्रसारण निगम से मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीनों पहले ही 132 केवी जीएसएस लक्ष्मण डूंगरी को चालू करने से भी 132 केवी जीएसएस जवाहर नगर का भार कम किया गया है। प्रसारण निगम द्वारा 132 केवी जीएसएस जवाहर नगर और 132 केवी जीएसएस एसएमएस स्टेडियम से एक नए 132 केवी जीएसएस एसएमएस हॉस्पिटल को जोड़ा जा रहा है, जिससे जयपुर शहर में रिंग सिस्टम का अधिक सुदृढ़ीकरण होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके