ओलंपियन कृष्णा पूनिया एथलीट कमीशन की निर्विरोध सदस्य बनीं
15 पूर्व और वर्तमान नामी खिलाडियों ने अपनी दावेदारी जताई थी
पूर्व ओलंपियन कृष्णा पूनिया को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के 5 सदस्यीय एथलीट कमीशन का निर्विरोध सदस्य चुना गया है।
जयपुर। पूर्व ओलंपियन कृष्णा पूनिया को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के 5 सदस्यीय एथलीट कमीशन का निर्विरोध सदस्य चुना गया है। देश के 15 पूर्व और वर्तमान नामी खिलाडियों ने इस कमीशन के लिए अपनी दावेदारी जताई थी।
चुनाव अधिकारी डॉ. मधुकान्त पाठक ने बताया कि राजस्थान की कृष्णा पूनिया के अलावा कर्नाटक की अंजू बॉबी जॉर्ज, पंजाब के बहादुर सिंह, पश्चिम बंगाल की ज्योतिर्मय सिकदर और केरल की एमडी वलसम्मा कमीशन की अन्य सदस्य हैं। एथलीट कमीशन के लिए टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा के नीरज चौपडा सहित पंजाब की सुनीता रानी, महाराट्रे के अविनाश साबले, हरियाणा की सीमा पूनिया, उत्तर प्रदेश की सुधा सिंह और अजय सरोज, तमिलनायडु की सुभा वेंकटेशन व राजेश रमेश, दिल्ली के अमोज जैकब और केरल के एम श्रीशंकर ने भी नामांकन भरा था। एथलीट कमीशन के सदस्यों का कार्य खिलाड़ियों की समस्याओं का निराकरण करना है।
Comment List