फसल बीमा के भुगतान मुद्दे पर विपक्ष ने मंत्री को घेरा, समय पर भुगतान नहीं किए जाने पर क्या ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा?

सर्विस में 222 लाख का बीमा क्लेम

फसल बीमा के भुगतान मुद्दे पर विपक्ष ने मंत्री को घेरा, समय पर भुगतान नहीं किए जाने पर क्या ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा?

मंत्री केके बिश्नोई ने कहा किसानों का जो भी लंबित भुगतान है, तकनीकी इश्यू के कारण मामला अटकता है।

जयपुर। फसल बीमा योजना के अटके भुगतान मामलों को लेकर विपक्ष के सवालों से मंत्री घिर गए। स्पीकर के दखल के बाद मामला शांत हुआ। अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में फसल बीमा का भुगतान को लेकर विधायक शिमला देवी ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री फसल बीमा के योजना के अनुसार बीमा कंपनी समय पर भुगतान नहीं किए जाने पर क्या ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा? अब तक कितने किसानों को ब्याज ब्याज सहित भुगतान किया गया यदि नहीं तो कंपनी के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े सवाल के जवाब में आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री के के बिश्नोई ने कहा कि विभाग अनुबंधित बीमा कंपनी से किसानों को शीघ्र भुगतान करने का प्रयास कर रहा है। विधायक शिमला देवी ने कहा कि मंत्री मेरा सवाल का जवाब सही नहीं दे रहे। पिछली बार भी मैंने मंत्री से जवाब पूछा तो गोलमाल दिया गया था। मंत्री केके बिश्नोई ने कहा किसानों का जो भी लंबित भुगतान है, तकनीकी इश्यू के कारण मामला अटकता है। पूरक प्रश्न करते हुए शिमला देवी ने कहा कि मेरा एक ही सवाल हुआ है। बाद में वासुदेव देवनानी ने कहा पूछे दूसरा सवाल क्या है। शिमला देवी ने कहा अनूपगढ़ में 2023 सर्विस में 222 लाख का बीमा क्लेम दिया गया, 157 किसानों को राशि 1.49 करोड़ की बीमा लंबित है, जो की प्रक्रियाधीन है। मंत्री ने कहा कि इसको भी दिखाया जाएगा। इस पर शिमला देवी ने कहा कि मेरे प्रश्न का जवाब नहीं आ रहा। इस बीच मंत्री और विपक्षी सदस्यों के बीच बहस भी हुई।

Post Comment

Comment List

Latest News

पापड़ के हनुमान मंदिर के पास जंगल में लगी आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किया काबू  पापड़ के हनुमान मंदिर के पास जंगल में लगी आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किया काबू 
फायरमैन संजय बुराडिया ने बताया कि सूचना पर फायर स्टेशन से 2 दमकलें रवाना की गई, जिन्होंने करीब एक घंटे...
प्रदेश में गर्मी का मिजाज गर्म : आंधी-बारिश के आसार, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव, लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी 
निगम हेरिटेज सुपरवाइजर सुसाइड मामले में धरना स्थगित : निगम और परिजनों के बीच हुआ समझौता, संविदा पर मिलेगी नौकरी 
अशोक गहलोत की सरकार से मांग : उधवानी के परिजनों को मिले 50 लाख रुपए का मुआवजा, आश्रित को मिले सके संबल 
तालाब में गहरे पानी में डूबे बच्चे, 3 बच्चों की मौत
इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर में छात्रों ने लिया भाग, उच्च शिक्षा के विविध मार्गों की ली जानकारी