विधानसभा में जूली के सवाल पर उलझे खराड़ी : सवाल किया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में एक भी पैसा खर्च नहीं किया, मंत्री ने कहा- यह पैसा आपकी सरकार के समय का है
वित्त विभाग में भेज देंगे
जनजाति छात्रावास में कैडर बनाने का काम कब तक पूरा हो जाएगा? इस पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि यह पैसा आपकी सरकार के समय का है।
जयपुर। जनजाति हॉस्टल में कैडर बनाने के उप नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के सवाल में विधानसभा में जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी उलझ गए। प्रश्नकाल में जूली ने पूछा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में एक भी पैसा खर्च नहीं किया गया। जनजाति छात्रावास में कैडर बनाने का काम कब तक पूरा हो जाएगा? इस पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि यह पैसा आपकी सरकार के समय का है।
प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना में 10 हजार करोड़ है, आप केंद्र से नहीं ले पाए। जूली ने कहा कि हम पैसे ले नहीं पाए या केंद्र ने नहीं दिया? मंत्री ने कहा कि कार्मिकों का पृथक कैडर का उनके समय में हो गया था, लेकिन वित्त विभाग से मंजूरी लेना था। अब हमने प्रक्रिया पूरी करके भेज दिया है जल्दी ही कैडर गठित हो जाएगा। जूली ने कहा सरकार हमारी हो या चाहे आपकी, जिन अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया, क्या उन पर कार्रवाई करना चाहोगे या नहीं। मंत्री ने कहा हमने प्रक्रिया तैयार करके मंजूरी ले रहे हैं, फिर वित्त विभाग में भेज देंगे।
Comment List