मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू, युवा नीति पर भी किया मंथन
विभिन्न विषयों पर उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा
बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी, युवा बोर्ड के सदस्य सचिव कैलाश चंद पहाड़िया तथा विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
जयपुर। राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। डॉ. पवन ने कहा कि बच्चे मानसिक रूप से स्वस्थ रहें, इसके लिए यूनिसेफ के सहयोग से युवा बोर्ड द्वारा स्टेट लेवल ऑनलाइन ट्रेनिंग ऑन मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम तीन चरण में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह मई के प्रत्येक शनिवार 17, 24 व 31 मई को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। डॉ. पवन ने कहा कि इसमें काउंसलर्स व एक्सपर्ट्स के माध्यम से लगभग दस हजार बच्चों से संवाद कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। साथ ही इस दौरान उन्हें मानसिक तनाव को दूर करने सहित विभिन्न विषयों पर उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।
युवा नीति के क्रियान्वयन पर बैठक: बुधवार को राजस्थान युवा नीति-2025 के सफल क्रियान्वयन के लिए यूएनएफपीए के सहयोग से अंतर-विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विषयों- राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, हरित विकास में युवाओं की भूमिका, शिक्षा और कौशल, उद्यमिता और रोजगार, स्वस्थ युवा, सामाजिक न्याय और जेंडर समानता पर मंथन किया गया। बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी, युवा बोर्ड के सदस्य सचिव कैलाश चंद पहाड़िया तथा विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
Comment List