राज्यवर्धन के जुड़े महकमों के विधानसभा में कामकाज के लिए विश्नोई अधिकृत, संसदीय कार्यों के लिए जारी किए आदेश
यह बदलाव प्रशासनिक कार्यों की सतर्कता बनाए रखने के लिए किया गया है
नियोजन एवं उद्यमिता विभाग तथा सैनिक कल्याण विभाग से संबंधित समस्त संसदीय कार्यों के निर्वहन के लिए राज्य मंत्री कृष्ण कुमार (के.के. विश्नोई) को अधिकृत किया है।
जयपुर। सोलहवीं विधानसभा के तृतीय सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, युवा मामले और खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग तथा सैनिक कल्याण विभाग से संबंधित समस्त संसदीय कार्यों के निर्वहन के लिए राज्य मंत्री कृष्ण कुमार (के.के. विश्नोई) को अधिकृत किया है।
यह आदेश 19 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार विश्नोई विधानसभा प्रश्नों, प्रस्तावों के अनुमोदन और उत्तर देने सहित अन्य सभी संसदीय कार्यों को संपादित करेंगे। यह निर्णय कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की अनुपस्थिति के कारण लिया गया है। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि विधानसभा कार्यों में कोई रुकावट न आए और सभी जिम्मेदारियां सुचारू रूप से पूरी की जा सकें। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। विधानसभा सत्र के दौरान यह बदलाव प्रशासनिक कार्यों की सतर्कता बनाए रखने के लिए किया गया है।
Comment List