हमारा राजस्थान युवा : 69% आबादी 35 वर्ष से कम

58 आईएएस और 34 आईपीएस 35 से कम उम्र के, 440 ब्यूरोक्रेट्स में 92 युवा

हमारा राजस्थान युवा : 69% आबादी 35 वर्ष से कम

राजस्थान में वर्तमान में 245 आईएएस अधिकारियों में 58 और 195 आईपीएस अधिकारियों में 34 आईपीएस ऐसे हैं जो 35 साल से कम उम्र के हैं। कुल 440 ब्यूरोक्रेट्स में 92 अफसर यानी 20 फीसदी युवा हैं, लेकिन राजनीति में अभी उचित प्रतिनिधित्व का अभाव है। 

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। राजस्थान अभी युवा है। वर्तमान की अनुमानित कुल जनसंख्या करीब 8.25 करोड़ है, जिसमें 69.35 फीसदी यानी कि 5.50 करोड़ की जनसंख्या 35 साल से कम उम्र की है। मध्य प्रदेश में देखें तो युवाओं की आबादी 68.12 फीसदी और गुजरात में 64.75 फीसदी है। यही नहीं राजस्थान में राजनीतिक पार्टियां भी युवाओं की डोर अपनी ओर खींचकर सत्ता की पतंग उड़ाने की पुरजोर कोशिश है, क्योंकि प्रदेश के 38 फीसदी यानी 1 करोड़ 99 लाख वोटर 18-35 साल के बीच के हैं। अमुमन ये ही चुनाव के मतदान पर्व पर सबसे ज्यादा वोट डालने मतदान केन्द्रों पर आते हैं। निर्वाचन विभाग के हाल ही में हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम में कुल 5 करोड़ 15 लाख 93 हजार वोटरों में 18-39 साल की उम्र के 2.50 करोड़ वोटर हैं। ऐसे में प्रदेश में इस साल होने वाले चुनावों में युवा वोटर जिस पार्टी की ओर जाएंगे, सत्ता की कमान उसी पार्टी के हाथ होगी। 

20 फीसदी ब्यूरोक्रेसी भी जवां, राजनीतिक में मौके की जरूरत 
राजस्थान में वर्तमान में 245 आईएएस अधिकारियों में 58 और 195 आईपीएस अधिकारियों में 34 आईपीएस ऐसे हैं जो 35 साल से कम उम्र के हैं। कुल 440 ब्यूरोक्रेट्स में 92 अफसर यानी 20 फीसदी युवा हैं, लेकिन राजनीति में अभी उचित प्रतिनिधित्व का अभाव है। 

सीएम ने समझी युवाओं की अहमियत 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवाओं की सत्ता वापसी की अहमियत को भली भांति समझ रहे हैं। ऐसे में इस बार उन्होंने राजस्थान का चुनावी बजट भी युवाओं को समर्पित रखने का संकेत सार्वजनिक रूप से कई बार दिया है। उनकी इस भावना को लेकर वित्त विभाग बजट बनाने 
में जुटा है। 

एक भी सांसद 35 से कम नहीं, विधायकों का भी यही हाल 
प्रदेश के 25 लोकसभा और 10 राज्यसभा सांसदों में एक भी एमपी इस उम्र का नहीं है। सबसे कम उम्र के अलवर सांसद बालकनाथ हैं, उनकी उम्र 38 साल है। भरतपुर सांसद रंजीता कोली उम्र में दूसरे नंबर पर 43 साल की हैं। राज्यसभा सांसदों में नीरज डांगी सबसे कम 52 साल के हैं। वहीं 200 विधायकों में भी कमोबेश यहीं स्थिति है। इनकी औसत उम्र करीब 54 साल है। सबसे युवा चौरासी विधानसभा के बीटीपी विधायक राजकुमार रोत 30 साल के हैं। इसके अलावा कांग्रेस के परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया की 31 साल, लाड़नूं विधायक मुकेश भाकर 34 साल के हैं। 

चिंता : देश बुजुर्ग हो रहा, 2036 तक 2.5 करोड़ कम होंगे युवा
यूनाइटेड नेशन डवलपमेंट प्रोग्राम यानी यूएनडीपी की रिपोर्ट को माने तो दुनिया में 121 करोड़ की युवा आबादी में भारत की हिस्सेदारी पिछले साल तक 21 फीसदी थी, लेकिन अब युवाओं की आबादी कम हो रही है। मिनिस्ट्री आॅफ स्टेटिक्स एंड प्रोग्राम इम्पिलिमेंटेशन की रिपोर्ट के अनुसार अब बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है। 2023 में सौ में से 23 ही युवा होंगे। 2011 में जहां देश में 27.6 फीसदी युवा थे। 2021 में देश की जनसंख्या अनुमानत: 136.6 करोड़ थी, लेकिन इनमें युवाओं की हिस्सेदारी 27.3 फीसदी यानी 37.14 करोड़ थी। रिपोर्ट कहती है कि 2036 में युवाओं की संख्या 2.5 करोड़ कम हो जाएगी। 

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प