शिव के रहस्यों को कैनवास पर किया प्रदर्शित 

प्रकाश का प्रदर्शन देखने को मिला

शिव के रहस्यों को कैनवास पर किया प्रदर्शित 

प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ठाकुर दुष्यंत सिंह नायला, आईसीए गैलरी के निर्देशक विजेंद्र बंसल और समाजसेवक सुधीर माथुर ने किया।

जयपुर। आईटीसी राजपूताना और आईसीए गैलरी के सहयोग से आर्टिस्ट तरुण शर्मा की सात दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन अनहद-साउंड ऑफ बिंग शुरू हुई। इसमें भगवान शिव के निवास स्थान कैलाश पर्वत के अद्भुत भाव और रहस्यों को कैनवास पर प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ठाकुर दुष्यंत सिंह नायला, आईसीए गैलरी के निर्देशक विजेंद्र बंसल और समाजसेवक सुधीर माथुर ने किया।

प्रदर्शनी में 25 एब्स्ट्रेक्ट पेंटिंग्स को डिस्प्ले मौजूद है, जिसमें शिव का नाद, कैलाश की ध्वनि और शक्ति का स्वरूप रंगों के समावेश में निखारते दिखे। इन सभी पेंटिंग में वाइल्ड स्ट्रोक्स, सूक्ष्म हाइलाइट्स, छाया और प्रकाश का प्रदर्शन देखने को मिला। 

Post Comment

Comment List