ग्राम पंचायत स्तर पर बनेंगे ‘पंचायत मिनी सचिवालय'

भवनों की एक जैसी कलर कोडिंग और ब्रांडिंग होगी

ग्राम पंचायत स्तर पर बनेंगे ‘पंचायत मिनी सचिवालय'

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर बनने वाले ‘पंचायत मिनी सचिवालय’ के काम को चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में समय पर पूरा किया जाए।

जयपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर बनने वाले ‘पंचायत मिनी सचिवालय’ के काम को चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में समय पर पूरा किया जाए। प्रदेश की 11 हजार 304 ग्राम पंचायतों में से 4 हजार 983 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां राजीव गांधी सेवा केन्द्र, किसान सेवा केन्द्र और पटवार घर एक ही परिसर में संचालित हैं, इन्हें मिनी सचिवालय के रूप में परिवर्तित किया जाए और प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग और कृषि विभाग के कार्मिक परिसर में आवश्यक रूप से उपस्थित हों। शर्मा मंगलवार को शासन सचिवालय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की इस संबंध में आयोजित विभिन्न विभागों के प्रमुख शासन सचिवों और शासन सचिवों की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं।


शर्मा ने कहा कि एक ही परिसर में स्थित पंचायत मिनी सचिवालय में ग्रामीणों व किसानों को सारी सुविधाएं और सेवाएं आसानी से एक साथ एक ही जगह मिल सकेंगी। उन्होंने इस परिसर को तत्काल कार्यशील बनाने के निर्देश दिए। शर्मा ने पूरे प्रदेश में इन मिनी सचिवालयों की एक जैसी कलर कोडिंग और ब्रांडिंग करने की भी स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि इन सचिवालयों में विभिन्न योजनाओं का प्रभावी प्रदर्शन किया जाए और पंचायत का नाम, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक के नाम और मोबाइल नंबर को भी प्रदर्शित किया जाए।


बिल्डिंग बनाने का काम तेज हो:
शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 व वर्ष 2019 में नवसृजित 2068 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन निर्माण के काम में गति लाएं। उन्होेंने नए भवनों को मिनी सचिवालय की तर्ज पर ही बनाए जाने के निर्देश भी दिए। पंचायती राज शासन सचिव नवीन जैन ने पंचायत मिनी सचिवालय भवनों की क्रियान्विती प्रकिया और विभिन्न विभागों के समन्वय और सहभागिता से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा, राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार, कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव कृष्ण कांत पाठक, पंचायती राज निदेशक ओमप्रकाश कसेरा एवं जलग्रहण विकास व भू-संरक्षण विभाग के निदेशक आशीष गुप्ता भी उपस्थित थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई