परशुराम जन्मोत्सव : तप, त्याग और धर्मरक्षा के कार्यों का होगा स्मरण, शहर के प्रमुख स्थलों पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम

दुग्धाभिषेक के बाद निकलेगी शोभायात्रा

परशुराम जन्मोत्सव : तप, त्याग और धर्मरक्षा के कार्यों का होगा स्मरण, शहर के प्रमुख स्थलों पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम

पंडित धीरज शर्मा के आचार्यत्व में हुए इस अनुष्ठान के दौरान दिनभर भवन का अवलोकन करने वालों का भी तांता लगा रहा।

जयपुर। भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मंंगलवार को श्रद्धा, उत्साह और भक्तिभाव से मनाया जाएगा। शहर में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। समाज के विभिन्न संगठन परशुराम जन्मोत्सव को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं। शहर के प्रमुख स्थलों पर विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहर में कई जगह अनुष्ठान, हवन और पूजा-पाठ की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कई स्थानों पर संगोष्ठियों का आयोजन होगा, जिसमें वक्ता भगवान परशुराम के जीवन, आदर्शों और समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डालेंगे। साथ ही, उनके तप, त्याग और धर्मरक्षा के कार्यों का स्मरण किया जाएगा।

सातवां रक्तदान शिविर 
परशुराम जन्मोत्सव पर सातवां रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। कश्मीर में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम विद्याधर नगर के शेखावटी हॉस्पिटल में विप्र सेना विद्याधर नगर की ओर से किया गया। अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा ने बताया हर वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी,  विधायक बालमुकुंदाचार्य, युवा नेता राजपाल शर्मा, पार्षद दिनेश कांवट, पार्षद प्रदीप तिवारी, पूर्व पार्षद मंजू शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर 237 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

दुग्धाभिषेक के बाद निकलेगी शोभायात्रा
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 29 अप्रेल को विद्याधर नगर के परशुराम सर्किल पर शाम 6:30 बजे महाआरती का आयोजन होगा। उधर सोमवार शाम को भगवान परशुरामजी का दुग्धाभिषेक किया गया। कार्यक्रम से जुड़े विरेंद्र शर्मा ने बताया कि बड़ी संख्या में विप्र बंधुओं ने वेद मंत्रोच्चार के साथ भगवान परशुराम का दूध से अभिषेक किया। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, सांसद मंजू शर्मा,विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अनेक गण्यमान्य लोग सैकड़ों दीपकों से भगवान परशुराम जी की महाआरती उतारेंगे। इसके बाद हाथी, ऊंट, घोड़े, बैंडवादन और लवाजमे के साथ भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी।  शोभायात्रा में 1100 महिलाएं एक ही रंग की साड़ी पहनकर सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती हुई चलेंगी। युवाओं की टोली वाहन रैली के रूप में साथ चलेंगे। 

श्रीपरशुराम ज्ञानपीठ में तीन दिवसीय अक्षय अनुष्ठान हुआ शुरू
विप्र फाउंडेशन के नवनिर्मित श्रीपरशुराम ज्ञानपीठ में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा का तीन दिवसीय अनुष्ठान सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन यजमान के रूप में पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व डीजीपी ओमेंद्र भारद्वाज, विप्र फाउंडेशन के राष्टीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी, केंद्रीय परियोजना समिति के चेयरमैन महावीर प्रसाद शर्मा, सीए सुनील शर्मा मुंबई, नवीन जोशी जोधपुर, सतीश शर्मा संगठन महामंत्री, इंदूशेखर शर्मा भरतपुर, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र हर्ष प्रमुख थे। पंडित धीरज शर्मा के आचार्यत्व में हुए इस अनुष्ठान के दौरान दिनभर भवन का अवलोकन करने वालों का भी तांता लगा रहा।

Read More मुख्यमंत्री का प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स के साथ संवाद : एनआरआर हित में किए गए निर्णयों के लिए जताया आभार, भजनलाल ने कहा- राज्य सरकार निवेशकों को दे रही हरसंभव सहयोग

इनमें भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, तेलंगाना भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, छत्तीसगढ़ से पूर्व मंत्री और संस्था के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण शर्मा, मेजर जनरल जीडी बक्शी, विधायक जेठानंद व्यास, धर्मनारायण जोशी, लघु उद्योग भारती के राष्टÑीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, पूर्व आईएएस गजानंद शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत सहित बड़ी संख्या में लोगों को भवन में आने-जाने और भगवान परशुराम को याद करने का सिलसिला चलता रहा। 

Read More जयपुर सर्राफा बाजार : दोनों कीमती धातुओं ने किया ऊंचाई का नया कीर्तिमान स्थापित, जानें क्या है भाव

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह