जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन में देरी, यात्रियों को परेशानी
एयर ट्रैफिक से जुड़े मुद्दों के चलते उड़ानों के समय में बदलाव
हाल के दिनों में ऐसी देरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे यात्रियों में नाराजगी है।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट से इन दिनों फ्लाइट संचालन तय समय पर नहीं हो पा रहा है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट देरी से रवाना हुई। यह फ्लाइट जयपुर से सुबह 8:05 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन तय समय से 50 मिनट की देरी से संचालित हुई।
सुबह 8:55 बजे तक यह फ्लाइट जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो सकी। देरी के कारण यात्रियों को इंतजार करना पड़ा और उनकी आगे की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हुईं। हाल के दिनों में ऐसी देरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे यात्रियों में नाराजगी है। हवाई अड्डा प्रशासन का कहना है कि कुछ मामलों में तकनीकी कारणों और एयर ट्रैफिक से जुड़े मुद्दों के चलते उड़ानों के समय में बदलाव करना पड़ता है।

Comment List