पवनपुत्र का लहरिया थीम पर किया श्रृंगार
राजधानी में अच्छी वर्षा के दौर के बीच श्रावण मास के उपलक्ष्य पर छोटी काशी के मंदिरो में भगवान का विशेष श्रृंगार कर विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया जा रहा है।
जयपुर। राजधानी में अच्छी वर्षा के दौर के बीच श्रावण मास के उपलक्ष्य पर छोटी काशी के मंदिरो में भगवान का विशेष श्रृंगार कर विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया जा रहा है। शहर के नाहरी का नाका शास्त्री नगर स्थित चमत्कारेश्वर वीर हनुमान मन्दिर प्रांगण में हनुमान जी महाराज को श्रावण मास के उपलक्ष्य पर लहरिया थीम पर लहरिया की विशेष पोशाक धारण करवायी गई।
मंदिर प्रवक्ता पुजारी धीरज कुमार पारीक ने बताया इससे पूर्व प्रात काल महंत सुरेश पारीक की मौजूदगी में भगवान का अभिषेक किया गया। तत्पश्चात् नवीन चौला चढ़ाकर लहरिया पोशाक धारण करवाई गई व पवनपुत्र का विशेष श्रृंगार किया गया। तथा घेवर सहित विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया गया।

Comment List