पीसीसी प्रवक्ता आरसी चौधरी का भाजपा पर पलटवार, कहा- सांसद फंड मामले में दोहरा चरित्र अपना रही भाजपा
अपनी सुविधा के अनुसार हथियार बनाकर विपक्ष पर हमला
राजस्थान के सांसदों के एमपी फंड खर्च को लेकर भाजपा और अमित मालवीय के उठाए सवालों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। साथ ही, भाजपा पर दोहरे चरित्र की राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। पीसीसी प्रवक्ता आरसी चौधरी ने बयान जारी कर कहा है कि देश के गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से सीधा सवाल पूछना चाहता हूँ कि क्या देश में कानून, नियम और नैतिकता केवल कांग्रेस के लिए हैं, भाजपा के लिए नहीं।
जयपुर। राजस्थान के सांसदों के एमपी फंड खर्च को लेकर भाजपा और अमित मालवीय के उठाए सवालों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। साथ ही, भाजपा पर दोहरे चरित्र की राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। पीसीसी प्रवक्ता आरसी चौधरी ने बयान जारी कर कहा है कि देश के गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से सीधा सवाल पूछना चाहता हूँ कि क्या देश में कानून, नियम और नैतिकता केवल कांग्रेस के लिए हैं, भाजपा के लिए नहीं। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय द्वारा कांग्रेस सांसदों पर एमपीएलएडी फंड को लेकर फैलाया जा रहा भ्रामक प्रचार दरअसल भाजपा की दोगली राजनीति का एक और उदाहरण है। यदि सांसद द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के बाहर, नियमों के तहत, सार्वजनिक हित में एमपीएलएडी फंड की अनुशंसा करना लूट है, तो भाजपा यह बताए कि उसके अपने सांसदों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में करोड़ों रुपये की अनुशंसाएँ क्या कहलाती हैं? लेकिन सबसे गंभीर सवाल यह है कि जब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी भाजपा सांसदों को अपने एमपीएलएडी फंड से पैसा देना पड़े तो यह देश की प्रशासनिक और विकासात्मक दुर्दशा का सबसे बड़ा प्रमाण नहीं तो और क्या है? क्या प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित है।
क्या वहां विकास के लिए अब दूसरे राज्यों के सांसदों की कृपा जरूरी हो गई है। भाजपा और गृहमंत्री से हम जबाब मांग रहे हैं कि क्या एमपीएलएडी के नियम भाजपा सांसदों के लिए अलग हैं। क्या अमित मालवीय का काम सिर्फ आधा सच दिखाकर जनता को गुमराह करना है। क्या प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र तक को सांसदों के एमपीएलएडी फंड पर निर्भर होना पड़े, तो इसे सुशासन कहा जाएगा। एमपीएलएडी के नियम स्पष्ट हैं कि सांसद देश में कहीं भी सार्वजनिक हित के कार्यों के लिए फंड की अनुशंसा कर सकता है। लेकिन भाजपा इस नियम को अपनी सुविधा के अनुसार हथियार बनाकर विपक्ष पर हमला कर रही है। देश के गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग करता हूँ कि वे अमित मालवीय की भ्रामक राजनीति पर जवाब दें और देश को बताएं कि क्या यही भाजपा का “डबल इंजन” मॉडल है। कांग्रेस डरने वाली नहीं है। सच हमारे साथ है और जनता सब देख रही है।

Comment List