तुर्की और अजरबैजान के टूर कैंसिल कर रहे लोग : ट्रेवल कम्पनीज भी नहीं कर रही यात्रा बुकिंग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है बॉयकॉट तुर्की और अजरबैजान
टूरिज्म के लिहाज से इन दोनों देशों का बॉयकॉट किया जा रहा है
कम्पनियों का कहना है कि जब भारतीय सेनाएं सीमा पर आतंकवाद को रोकने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाक के समर्थित देशों की यात्राओं का बहिष्कार करें।
जयपुर। राजस्थान पर्यटन उद्योग की ओर से तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार करने का ऐलान किया है। पिछले दिनों भारत और पाक के बीच हुए तनाव के चलते इन दोनों देशों ने पाकिस्तान का साथ दिया था। ऐसे में ट्रेवल एजेंसियां इन दोनों देशों के लिए पैकेज बुक नहीं कर रही है। साथ ही लोगों ने पहले से की गई बुकिंग्स को भी रद्द कर दिया है। अब ट्रेवल एजेंसियां विदेश घूमने जाने वाले लोगों को भारत के मित्र देशों
की यात्राएं करने का विकल्प दे रही हैं। कम्पनियों का कहना है कि जब भारतीय सेनाएं सीमा पर आतंकवाद को रोकने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाक के समर्थित देशों की यात्राओं का बहिष्कार करें।
मित्र देशों की यात्राएं करें
सोशल मीडिया पर लोग हैशटैक बॉयकॉट तुर्की और अजरबैजान अभियान चला रहे हैं। इसके तहत सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, एक्स सहित अन्य पर लोग इन दोनों देशों की बजाय भारत के मित्र देशों में टूर बुकिंग्स कराने की बात कर रहे हैं। वे बोल रहे हैं कि तुर्की और अजरबैजान में अपना पैसा बर्बाद करने की बजाए अगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वे ग्रीस, फ्रांस सहित दूसरे देशों में घूमने जा सकते हैं। लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि भारत जितना सुंदर और कोई दूसरा देश नहीं है। भारत में नदी, पहाड़, रेगिस्तान, झरने, झीलें सबकुछ है।
भारत और पाक के बीच हुए तनाव में तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान का साथ दिया था। पाक एक आतंकवाद परस्त देश है और इसके बावजूद दोनों देशों ने इसका साथ दिया। इससे लोगों की जनभावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसे में अब लोग इन देशों की यात्रा और पहले से कराई गई बुकिंग्स को रद्द कर रहे हैं।
-संजय कौशिक,
पर्यटन विशेषज्ञ
हम भारतीयों की देश के सपार्ट के लिए ड्यूटी बनती है। इन दोनों देशों के तनाव के चलते पाकिस्तान का समर्थन किया था। ऐसे में अब लोग भी इन देशों के यात्राएं करने से बच रहे हैं। वे स्वयं यहां की बुकिंग्स कैंसिल करवा रहे हैं। टूर ऑपरेटर्स की ओर से लोगों को इन तुर्की और अजरबैजान की जगह दूसरे विकल्प दे रहे हैं। इससे तुर्की और अजरबैजान के पर्यटन व्यवसाय पर असर पड़ेगा। मित्र देशों की यात्राएं करने की लिए बोल रहे हैं। टूरिज्म के लिहाज से इन दोनों देशों का बॉयकॉट किया जा रहा है।
-खालिद खान, उपाध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटेलिटी एण्ड टूरिज्म ऑफ राजस्थान

Comment List